झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश कुमार को गृह कार्य व आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. आपदा प्रबंधन प्रभाग को छोड़कर वह इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. फिलहाल श्री कुमार ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. इसके अलावा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष तथा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के भी प्रभार में है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का गृह विभाग के प्रधान सचिव के प्रभार में थे. निजी स्थान में बैठकर फाइल निपटाने के मामले में श्री एक्का की तस्वीर सामने आने पर सरकार ने उन्हें गृह विभाग से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बना दिया था. इसके बाद वंदना दादेल को गृह विभाग के प्रधान सचिव का प्रभार दिया गया था. श्रीमती दादेल मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव हैं. उनके जिम्मा कैबिनेट विभाग भी है.
राज्य सरकार ने बुधवार को वर्ष 2009 बैच के आइपीएस इंद्रजीत महथा और संजय रंजन सिंह को डीआइजी रैंक में प्रोन्नति प्रदान कर दी है. प्रोन्नति प्रदान करते हुए जैप- 02 के कमांडेंट इंद्रजीत महथा को एसटीएफ डीआइजी बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर संजय रंजन सिंह को आइआरबी- 02 मुसाबनी के कमांडेंट के पद से झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग भेजा गया है. दोनों आइपीएस अधिकारियों के पोस्टिंग से संबंधित अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दिया है. जबकि इसी बैच के आइपीएस संजीव कुमार को डीआइजी रैंक में प्रोन्नति प्रदान नहीं की गयी है. वह वर्तमान में धनबाद एसएसपी के पद पर हैं.