19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS छवि रंजन की बढ़ीं मुश्किलें, 6 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गये, होगी पूछताछ

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार, PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों की ईडी रिमांड पर देने का आदेश दिया है. साथ ही बता दें कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक रहेगी.

IAS Chhavi Ranjan In Land Scam Case: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार, PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के ईडी रिमांड पर देने का आदेश दिया है. साथ ही कहा जा रहा है कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक रहेगी. जानकारी हो कि ईडी के अधिकारियों ने सेना जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. लेकिन, अदालत ने उन्हें केवल 6 दिनों की रिमांड सौंपी है. शुक्रवार को कोर्ट में पेशी एक दौरान उन्हें सुनवाई के बाद शनिवार को दुबारा पेश होने के लिए कहा गया था, जहां उन्हें ईडी रिमांड पर भेजने की बात सामने आ रही है.

करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार

बता दें कि ईडी ने बीते गुरुवार 4 मई को पूछताछ के लिए रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को बुलाया था, जहां करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें एक दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. शनिवार को आईएएस छवि रंजन के वकील PMLA कोर्ट में पेश हुए थे जहां कोर्ट ने आदेश देते हुए 6 दिनों के ईडी रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि, ईडी के रिमांड की अवधि रविवार यानि 7 मई से शुरू होगी और 12 मई तक रहेगी.

अपडेट जारी है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें