IAS Transfer Posting: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले IAS अफसरों का तबादला, मंजूनाथ भजंत्री रांची के नए उपायुक्त

Transfer Posting: राज्य सरकार की ओर से सोमवार को आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंजूनाथ भजंत्री को रांची का डीसी (उपायुक्त) बनाया गया है. उत्कर्ष गुप्ता लातेहार के उपायुक्त बनाए गए हैं. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | September 30, 2024 8:26 PM

IAS Transfer Posting: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की ओर से आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. मंजूनाथ भजंत्री रांची के उपायुक्त (डीसी) बनाए गए हैं. सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार का डीसी बनाया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. तबादले की ये है पूरी लिस्ट.

Ias transfer posting: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ias अफसरों का तबादला, मंजूनाथ भजंत्री रांची के नए उपायुक्त 3

राहुल कुमार सिन्हा की जगह लेंगे मंजूनाथ भजंत्री

रांची के नए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बनाए गए हैं. ये आईएएस राहुल कुमार सिन्हा की जगह लेंगे. मंजूनाथ भजंत्री को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद से स्थानांतरित किया गया है. वे मनरेगा आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. अब इन्हें रांची जिले की कमान दी गयी है.

शशि प्रकाश सिंह जामताड़ा के नए उपायुक्त

राज्य सरकार की ओर से छह अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. आईएएस अधिकारी पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (हजारीबाग) का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार लाल को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा का नया उपायुक्त बनाया गया है. पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी मनीष कुमार को पाकुड़ का डीसी बनाया गया है.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर 83,300 करोड़ की देंगे सौगात, रांची में No Drone Zone घोषित

Also Read: IIT ISM धनबाद में स्टूडेंट को एडमिशन दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया इस पावर का इस्तेमाल

Next Article

Exit mobile version