Loading election data...

झारखंड के 12 आइएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, जानें जानें कौन कौन हैं इसमें शामिल

2010 की चयन सूची से नौ अधिकारियों का फिर से बैच निर्धारण करते हुए एक जनवरी 2016 से अधिसमय वेतनमान में वैचारिक प्रोन्नति दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 12:59 PM

रांची. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सेवा से आइएएस में प्रोन्नत किये गये 12 अधिकारियों का नये सिरे से वरीयता व बैच निर्धारित करते हुए अधिसमय वेतनमान में वैचारिक प्रोन्नति प्रदान की गयी है. इनमें 2008 से 2010 तक की राज्य सेवा से आइएएस में चयनित अधिकारी शामिल हैं. 2008 बैच से चयन सूची के आइएएस में 1999 बैच के जगमोहन प्रसाद को एक जनवरी 2014, 2009 बैच की परमजीत कौर को 11 फरवरी 2015 व शैलेंद्र भूषण को 11 फरवरी 2015 की तिथि से वैचारिक प्रोन्नति का लाभ दिया गया है.

2010 की चयन सूची से नौ अधिकारियों का फिर से बैच निर्धारण करते हुए एक जनवरी 2016 से अधिसमय वेतनमान में वैचारिक प्रोन्नति दी गयी है. इनमें बालेंदु भूषण आनंदमूर्ति, उमाशशि चटर्जी, आभा कांशी, उपेंद्र नारायण उरांव, सुलसे बाखला, जीतवाहन उरांव, विनोद शंकर सिंह, शिवजी चौपाल व मुकेश कुमार वर्मा हैं.

वाणिज्यकर के 15 अफसरों का प्रोन्नति

वाणिज्यकर के 15 पदाधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है. कई अफसरों का प्रोन्नति के साथ तबादला भी किया गया है. वाणिज्य कर विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. सूची के अनुसार सुचित कुमार, अंशु कुमार यादव, सुजाता कुमारी सिंह व शमीक कुमार सहायक आयुक्त (धनबाद), पृथ्वी लाल राय सहायक आयुक्त (हजारीबाग),

विनय शंकर सहायक आयुक्त (जमशेदपुर), सुमित कुमार सहायक आयुक्त (रामगढ़), ऋचा सहायक आयुक्त (धनबाद व संथाल परगना प्रमंडल) और देवाशीष कुमार सहायक आयुक्त (चिरकुंडा) बनाये गये हैं. वहीं नैजमुल लैल, राकेश कुमार, निहारिका वर्मा, उज्जवल कुमार चौरसिया, आशुतोष कुमार और सर्वजीत कुमार की सेवा वित्त विभाग को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version