रांची : पूजा सिंघल प्रकरण मामले में गिरफ्तार सीएम सुमन कुमार के बारे में ईडी को अहम जानकारी हाथ लगी है. इसके मुताबिक वो बेहतर पोस्टिंग के लिए माइनिंग अफसरों से पैसा मांगता था. हालांकि अब तक किन किन लोगों से पैसे मांगे गये हैं इससे संबंधित लेन-देन की पुष्टि नहीं हो सकी है. इधर, ईडी ने सत्ता के करीबी माने जानेवाले प्रेम प्रकाश से सोमवार (6 जून) को भी पूछताछ की.
इडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीए सुमन कुमार (CA Suman Kumar) के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच के दौरान कुछ जिला खनन पदाधिकारियों को फोन करने की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर इडी ने पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था.
खनन पदाधिकारियों से पूछताछ के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि सीए सुमन कुमार जिला खनन पदाधिकारियों को मनपसंद पोस्टिंग दिलाने का ऑफर करता था. इसके बदले में वह पैसों की मांग करता था. हालांकि किसी भी जिला खनन पदाधिकारी ने सीए को पैसा देने की बात स्वीकार नहीं की.
उल्लेखनीय है कि छापेमारी के दौरान सीए सुमन कुमार के घर से 17.60 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे. छापेमारी के दौरान उसने मीडियाकर्मियों से कहा कि जब्त पैसा उसी का है. छापेमारी के दिन ही इडी के अधिकारी पूछताछ के लिए उसे अपने साथ ले गये. दूसरे दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच के दौरान उसने यह दावा कि इडी पूजा सिंघल का नाम लेने के लिए उस पर दबाव बना रही है.
सीए की गिरफ्तारी के बाद रिमांड अवधि बढ़ाने के अनुरोध के साथ ही इडी की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गयी थी कि पूछताछ के दौरान सुमन कुमार ने यह स्वीकार किया है कि उसके घर से जब्त पैसों में पूजा सिंघल का भी पैसा है. सीए द्वारा यह स्वीकार किये जाने के बाद से इडी लगातार पैसों का स्रोत पता करने की कोशिश में लगी है. इसी क्रम में इडी ने पोस्टिंग के लिए पैसा वसूले जाने के मामलों की भी जांच की.
हालांकि अब तक कोई खास नतीजा नहीं निकल सका है. इडी ने सोमवार को भी प्रेम प्रकाश से पूछताछ की. वह पूछताछ के लिए सुबह करीब 11.30 बजे इडी कार्यालय पहुंचा. इडी के अधिकारी ने सोमवार को भी उसके राजनीतिक संबंधों और व्यापारिक गतिविधि में बड़े लोगों की संलिप्तता से संबंधित सवाल पूछे.
Posted By: Sameer Oraon