IAS पूजा सिंघल रिम्स से केंद्रीय कारा हुईं शिफ्ट, पंकज मिश्रा को जेल वार्ड में किया जा सकता है शिफ्ट
निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. तो वहीं पंकज मिश्रा को जेल अस्पताल में रखा गया है. उसे दिन में छह बार अलग-अलग तरह की दवाइयां दी जा रही हैं.
मनरेगा घोटाले के आरोप में निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. वह सोमवार शाम 4:45 बजे रिम्स से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंचीं. रिम्स से उनका सामान भी जेल ले जाया गया. पूजा सिंघल को सिर में तेज दर्द, बेचैनी और उल्टी की शिकायत पर 13 दिसंबर की रात 8:10 बजे रिम्स में दोबारा भर्ती कराया गया था. उनकी स्थिति ठीक होने के बाद रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया.
पंकज मिश्रा को दिन में छह बार दी जा रही दवा :
इधर अवैध खनन मामले में इडी द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा को जेल अस्पताल में रखा गया है. उसे दिन में छह बार अलग-अलग तरह की दवाइयां दी जा रही हैं. सीआइपी से डिस्चार्ज करने के बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे नशा से मुक्ति के लिए कई तरह की दवा दी थीं और लगातार उसे खाने की सलाह दी. खबर है कि उसे जेल अस्पताल से जेल के वार्ड 11ए अथवा 11बी में शिफ्ट किया जा सकता है.
हालंकि जेल प्रशासन ने इससे इनकार किया है. गौरतलब है कि इडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. उसे दो बार रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान ही सीने में दर्द के बाद उसे 29 जुलाई को रिम्स में भर्ती कराया गया था. पांच दिसंबर को उसे काफी मशक्कत के बाद सीआइपी भेजा गया था. शनिवार को ठीक हो जाने के बाद सीआइपी से उसे होटवार जेल शिफ्ट किया गया था.