झारखंड: आईएएस राजीव अरुण एक्का मामले में आयोग ने बाबूलाल मरांडी से मांगा वायरल वीडियो से संबंधित साक्ष्य
झारखंड के आईएएस राजीव अरुण एक्का मामले में आयोग ने बाबूलाल मरांडी से वायरल वीडियो से संबंधित साक्ष्य मांगा है.
रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के वायरल वीडियो की जांच के लिए गठित आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से साक्ष्य मांगा है. श्री मरांडी को नोटिस भेज कर आयोग ने वायरल वीडियो से संबंधित सभी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को भी नोटिस दिया है. श्री एक्का से 15 जून तक वायरल वीडियो से संबंधित जानकारी मांगी गयी है. आपको बता दें कि श्री मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में श्री एक्का किसी के निजी कार्यालय में बैठ कर सरकारी फाइलों का निबटारा कर रहे थे. ये कार्यालय विशाल चौधरी नाम के व्यक्ति का बताया गया.
Also Read: झारखंड: राजीव अरुण एक्का मामले की जांच शुरू, आयोग ने जानकारी रखनेवालों से मदद का किया आग्रह
वायरल वीडियो में पीछे से रुपये के लेन-देन की बात भी सुनायी दे रही थी. इसके बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से हटाते हुए श्री एक्का का तबादला पंचायती राज सचिव के रूप में कर दिया था. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोग गठित किया था.