21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICAI CA Result 2022: झारखंड के पांच छात्रों ने सीए फाइनल में किया कमाल, जानिए किसे मिली कौन-सी रैंक

ICAI CA Final Result 2022 Out: नवंबर 2022 सेशन के लिए आयोजित सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं. सीए फाइनल में रांची परीक्षा केंद्र से पांच छात्रों ने टॉप फाइव में जगह बनाई है.

ICAI CA Final Result 2022 Out: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), नयी दिल्ली ने नवंबर 2022 सेशन के लिए आयोजित सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं. सीए फाइनल में रांची परीक्षा केंद्र से टॉप फाइव स्थान हासिल करने वालों में आरएन शिवानी, मुस्कान खोवाल, सृष्टि सरावगी, ऋषि कुमार और प्रीतिका सोनी शामिल हैं. आरएन शिवानी को देशभर में 25वां व मुस्कान खोवाल को 43वां स्थान मिला है. आरएन शिवानी हरमू हाउसिंग कॉलोनी व मुस्कान अनंतपुर, ओवरब्रिज की रहने वाली हैं.

वहीं, सीए इंटरमीडिएट में टॉप फाइव में विधि कुमारी अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, गौरव नाग, अंकिता रानी और आदित्य कुमार सिंह शामिल हैं. रांची परीक्षा केंद्र के कुछ परीक्षार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर टॉप 50 में अपना स्थान बनाया है. सीए फाइनल की परीक्षा में रांची परीक्षा केंद्र में दोनों ग्रुप में कुल 115 परीक्षार्थियों में 14 परीक्षार्थियों ने दोनों ग्रुप, 12 परीक्षार्थियों ने ग्रुप-वन और सात परीक्षार्थियों ने ग्रुप-टू में सफलता हासिल की है. सीए फाइनल ग्रुप-वन में कुल 129 परीक्षार्थी शामिल हुए. 19 विद्यार्थी सफल हुए. जबकि, सीए फाइनल ग्रुप-टू में कुल-113 में से 22 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

15 परीक्षार्थी दोनों ग्रुप में हुए सफल

वहीं, सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में रांची परीक्षा केंद्र में दोनों ग्रुप में कुल 121 परीक्षार्थियों में 15 परीक्षार्थी दोनों ग्रुप, 17 परीक्षार्थी ग्रुप -वन में सफल हुए हैं. सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-वन में कुल 349 परीक्षार्थी में 41 और ग्रुप-टू में में कुल-152 में से 54 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

Also Read: झारखंड की छात्रा को मिला IIIT के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, पहले भी मिला चुका है इन कंपनियों से ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें