22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीएआइ का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन होटल रेडिशन ब्लू में 22 जून से

सम्मेलन में 600 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम में चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ-साथ वित्तीय बाजारों में रुचि रखने वाले लाेग भी शामिल हो सकेंगे.

रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की वित्तीय बाजार और निवेशक संरक्षण समिति का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 22 जून से होटल रेडिशन ब्लू में होगा. सम्मेलन का नाम समृद्धि रखा गया है. सम्मेलन में 600 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

सम्मेलन में चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ-साथ वित्तीय बाजारों में रुचि रखने वाले लाेग भी शामिल हो सकेंगे. सम्मेलन में आइसीएआइ के अध्यक्ष सीए रंजीत अग्रवाल, जी बिजनेस के मार्केट गुरु सीए अनिल सिंघवी, कोलकाता के सीए मोहित भूटेरिया, जयपुर के सीए जतिन हरजाई, मुंबई के सीए आशीष भगतानी, मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के कार्यकारी समूह उपाध्यक्ष रितेश पाठक आदि प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे.

कई विषयों पर होगी चर्चा

सम्मेलन में वक्ता विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखेंगे. वित्तीय बाजारों में अवसर : चर्चाएं उभरते रुझानों, निवेश के अवसरों और आज के अस्थिर वित्तीय बाजारों से निपटने के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण पर चर्चा होगी. निजी ट्रस्ट और धन प्रबंधन : सत्र विकसित नियामक ढांचे के संदर्भ में निजी ट्रस्टों के प्रबंधन, धन संरक्षण और उत्तराधिकार योजना के लिए प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा होगी. इसके अलावा अप्रत्यक्ष करों का प्रभाव : वित्तीय बाजारों पर जीएसटी और अन्य अप्रत्यक्ष करों के प्रभाव की व्यापक जांच, अनुपालन चुनौतियों और रणनीतिक कर योजना पर भी चर्चा होगी.

प्रतिभागियों को शिक्षित और सशक्त बनाना है

रांची शाखा की अध्यक्ष सीए श्रद्धा बाग्ला ने कहा कि सम्मेलन में चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ-साथ वित्तीय बाजारों की समझ बढ़ाने में रुचि रखने वाले लोग भी शामिल होंगे. क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीए मनीषा बियानी और सम्मेलन के संयोजक सीए रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि समृद्धि को निवेश की पाठशाला (स्कूल) के रूप में वर्णित किया गया है. सम्मेलन का उद्देश्य प्रतिभागियों को शिक्षित और सशक्त बनाना है. उन्हें प्रतिस्पर्धी वित्तीय वातावरण में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें