19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICAR-NISA 100 Years: शिवराज सिंह चौहान ने कहा लाख की खेती से बनाएंगे लखपति दीदी, हेमंत बोले-क्यों न बनाएं करोड़पति दीदी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ICAR-NISA के शताब्दी समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाख की खेती से हम लखपति दीदी बनाएंगे. वहीं इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लखपति दीदी ही क्यों करोड़ पति दीदी क्यों न बनाएं. इस दौरान मंच पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल संतोष गंगवार मौजूद रहे.

ICAR-NISA 100 Years : पीएम मोदी के नेतृत्व में लखपति दीदी योजना के माध्यम से बहनों के सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है. बहनें लाख की खेती कर आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी. ये बातें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ICAR-NISA के शताब्दी वर्ष समारोह में कहा. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे.

महाभारत काल से हो रही लाख की खेती

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जब मैं कृषि मंत्री बना तो रांची आया और इस संस्थान का दौरा किया. सिर्फ दौरा ही नहीं किया बल्कि रात भी यहीं गुजारी. महाभारत काल से लाख की खेती हो रही है. पीएम का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो. उत्पादन की लागत घटाना, नुकसान की भरपाई करना.

1500 से बढ़ाकर 5000 किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

समारोह के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पहले 1500 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाने वाला था लेकिन अब इसे बढ़ा कर 5000 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रांची को देश का कृषि शिक्षा केंद्र और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से बचने के लिए लाख का उपयोग कर सकते हैं. लाख की खेती से महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा. लखपति दीदी बनाने में लाख अहम योगदान दे सकता है. कृषि मंत्री ने कहा कि लाख का उत्पादन दुगना हो ये हमारा विजन है. लाह को कृषि उत्पाद के तौर पर पूरे देश में मान्यता मिल जाए इसके लिए मैं सारे प्रयास करूंगा. इससे कृषि विभाग की कई योजनाओं का लाभ लाख के किसानों को मिलेगा. लाख के क्लस्टर आधारित प्रसंस्करण ताकि प्रोसेसिंग का काम आसान हो जाए. एमएसपी पर बोलते हुए कहा कि लागत में 50 प्रतिशत फायदा जोड़ कर किसान को मिल सके.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा क्यों लखपति दीदी, क्यों न बनाए करोड़पति दीदी

कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम 50 प्रतिशत लाख उत्पादन की बात करते हैं, लेकिन पहले 70 प्रतिशत उत्पादन करते हैं. हमें देखना होगा क्यों पिछड़ गए. लखपति दीदी क्यों नहीं करोड़पति दीदी बन सकती है. हेमंत ने आगे कहा कि खेत से मंडी तक बिचौलियों भरे पड़े हैं. बिचौलिये किसानों की गाढ़ी कमाई ले कर जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है. कोरोना में लोग घर में बंद थे उस समय मैं इस संस्था के साथ मिलकर काम कर रहा था. किसानों को जीवित रखना, कैसे वैकल्पिक खेती और पशुपालन को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया जाए.

राज्यपाल ने संस्थान को किसानों के उत्थान के लिए निरंतर काम करने को कहा

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल के तौर पर 6 वर्ष का यहां बिताए. संस्थान ने पिछले 100 सालों में राज्य के विकास में योगदान दिया. लाख के उत्पादन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड लाख उत्पादन में अग्रणी है. तकनीकी नवाचार होने से किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है. पीएम के मार्गदर्शन में लखपति ही नहीं करोड़पति दीदी बनेंगी. केंद्र द्वारा किसानों के लिए चल रही योजनाएं किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रहें हैं. किसान क्रेडिट कार्ड से भी किसानों को लाभ मिल रहा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में किसानों के उत्थान के लिए काम करता रहेगा.

Also Read: Droupadi Murmu in Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज पर दिया जोर, बोलीं आज भी गरीबी में जी रहे किसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें