16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट: जमशेदपुर का रूशील 10वीं में नेशनल टॉपर, 12वीं में ईशा स्टेट टॉपर

10वीं में हिल टॉप स्कूल जमशेदपुर के छात्र रूशील कुमार 99.80 फीसदी अंक प्राप्त कर नेशनल टॉपर बने हैं. 10वीं में राज्य के टॉप थ्री में कुल आठ विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें चार विद्यार्थी रांची, तीन जमशेदपुर और एक बोकारो का है.

रांची: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएसई) ने आईसीएसई 10वीं व आईएससी 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. झारखंड के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की. कक्षा 10वीं व 12वीं में दोनों परीक्षा में जमशेदपुर के विद्यार्थी राज्य में टॉपर रहे. 10वीं में हिल टॉप स्कूल जमशेदपुर के छात्र रूशील कुमार 99.80 फीसदी अंक प्राप्त कर नेशनल टॉपर बने हैं. 10वीं में राज्य के टॉप थ्री में कुल आठ विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें चार विद्यार्थी रांची, तीन जमशेदपुर और एक बोकारो का है. टॉपर में चार सामान्य वर्ग व चार ओबीसी वर्ग के बच्चे हैं. राज्य में पहले स्थान पर एक, सेकेंड स्टेट टॉपर में चार व थर्ड टॉपर में तीन विद्यार्थी शामिल है. 12वीं के स्टेट के टॉप थ्री में शामिल सभी विद्यार्थी जमशेदपुर के हैं. टॉप थ्री में तीन विद्यार्थी शामिल हैं. 12वीं के तीनों स्टेट टॉपर सामान्य वर्ग के विद्यार्थी हैं. 10वीं के टॉप थ्री में तीन व 12वीं में एक छात्रा शामिल हैं.

10वीं के स्टेट टॉपर

नाम–स्कूल–अंक–प्रतिशत

रूशील कुमार–हिल टॉप स्कूल जमशेदपुर–499–99.80

हर्षित वर्मा–डी नोबिली स्कूल चंद्रपुरा–497–99.40

कौशलेंद्र प्रताप–हिल टॉप स्कूल जमशेदपुर–497–99.40

कृष वत्सल–संत थॉमस स्कूल धुर्वा रांची–497–99.40

तृषा साल्वी–सेक्रेड हार्ट रांची–497–99.40

प्रियंका चक्रवर्ती–हिल टॉप स्कूल जमशेदपुर–496–99.20

जोया आलम–सेक्रेड हार्ट रांची–496–99.20

अथर्व कुमार–बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल रांची–496–99.20

Also Read: झारखंड: तस्करों के खिलाफ वन विभाग की छापामारी तेज, करीब एक लाख की लकड़ी जब्त, 4 आरोपियों को जेल

12वीं के टॉप थ्री

नाम–स्कूल–अंक–प्रतिशत

ईशा मुरारका–लोयला स्कूल जमशेदपुर–397–99.25

श्रृंजॉय बनर्जी–कार्मेल जूनियर कॉलेज सोनारी जमशेदपुर–396–99

आशीष सैम–कार्मेल जूनियर कॉलेज सोनारी जमशेदपुर–395–98.75

Also Read: शिक्षाविद डॉ करमा उरांव को कांग्रेस नेता बंधु तिर्की, राजद व आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें