Loading election data...

ICSE 10th Result 2022: खूंटी के बिशप वेस्टकॉट सायको और तोरपा रोड के SDA स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

ICSE 10th Result 2022 LIVE: आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार की शाम पांच बजे जारी कर दिया गया. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना परिणाम cisce.org पर डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा छात्र एसएमएस और डिजि लॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. झारखंड के स्कूलों का रिजल्ट जानने के लिए बने रहे यहां‍......

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 10:57 PM

मुख्य बातें

ICSE 10th Result 2022 LIVE: आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार की शाम पांच बजे जारी कर दिया गया. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना परिणाम cisce.org पर डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा छात्र एसएमएस और डिजि लॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. झारखंड के स्कूलों का रिजल्ट जानने के लिए बने रहे यहां‍……

लाइव अपडेट

खूंटी के बिशप वेस्टकॉट सायको और तोरपा रोड के SDA स्कूल का बेहतर रिजल्ट

खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी के सायको स्थित बिशप वेस्टकॉट स्कूल और तोरपा रोड स्थित SDA स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. बिशप वेस्टकॉट स्कूल के विद्यार्थी नवीन कुमार 81 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना है. दूसरे स्थान पर आलोक कंडुलना को 74.35 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर इंद्रजीत कुमार को 73.50 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर आरिफ महफूज को 73.16 प्रतिशत, पांचवे स्थान पर एबीस सौम्या 70 प्रतिशत अंक हासिल हुआ. स्कूल से कुल 14 विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से दस प्रथम और चार द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये. स्कूल की प्रधानाध्यापिका अश्विना शॉ ने कहा कि पिछला दो वर्ष विपरीत परिस्थितियों से भरा रहा. यहां से आईसीएससी बोर्ड में शत प्रतिशत रिजल्ट होना गौरव की बात है. सफल विद्यार्थियों को स्कूल की प्रधानाध्यापिका अश्विना शॉ, वरीय प्रध्यापक राजकुमार मिश्र, विकास जायसवाल, डेजी कोनंगाड़ी, शिशिर शॉ, सुनीता मांझी ने शुभकामनाएं दी है. वहीं,
तोरपा रोड स्थित एसडीए स्कूल का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा. स्कूल के 158 परीक्षार्थियों में सभी उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल में शैल मनसा कंडुलना 93.3 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है. दूसरे स्थान पर निशि कुमारी को 83.5 प्रतिशत और देव कुमार साह को 81 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. स्कूल के प्राचार्य पातरूस मुर्मू और हेडमास्टर सयून नाग ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है.

धनबाद जिला के तीन स्कूलों में लड़कों का दबदबा

धनबाद : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइसीएसइ) की 10वीं बोर्ड (आइसीएसइ) 2022 परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया है. पहली बार बोर्ड द्वारा 10वीं के साथ आइसएसी (12वीं) बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में धनबाद के 11 स्कूलों के करीब दो हजार छात्र व छात्राएं सम्मिलित हुए थे. इस वर्ष जिला में तीन स्थानों पर लड़कों का दबदबा रहा है. इन तीन छात्रों में दो डीनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के छात्र हैं. यहां के छात्र तनिष्क तन्मय 98.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर घोषित हुए हैं. वहीं इसी स्कूल के छात्र अहान लोधा को 98.4 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि डीनोबिली स्कूल डिगवाडीह के छात्र प्रियम अग्रवाल और डीनोबिली स्कूल मुगमा के छात्र शांतनु घोष संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं. दोनों छात्रों को 98.2 प्रतिशत अंक मिला है. वहीं, स्कूलवार रिजल्ट में कार्मेल स्कूल धनबाद का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. इस परीक्षा में स्कूल की 192 छात्राएं सम्मिलित हुई थी. इनमें से 51 छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आया है. जबकि इस के बाद डीनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के 324 छात्र व छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें 45 छात्र व छात्राओं को 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक मिले हैं.


- संत फ्रांसिस स्कूल हरमू की सुरभि कुमारी को मिले 99.4 प्रतिशत अंक.
- बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल, नामकुम की एंजेल कनरार ने 98.4 प्रतिशित अंक प्राप्त कर स्कूल में किया टॉप.

दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, चक्रधरपुर के छात्रों ने बेहतर किया प्रदर्शन

चक्रधरपुर (शीन अनवर) : ICSE बोर्ड ने रविवार को जारी किये दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, चक्रधरपुर के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. स्कूल की प्राचार्या लीना रथ ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2021-22 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 118 छात्र पंजीकृत थे. जिसमें 89 छात्रों ने प्रथम व 29 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. पिछले कई वर्षों से इस तरह अपनी योग्यता का परचम लहराते हुए अतुलनीय रिजल्ट देते रहे हैं. विद्यालय प्रशासन ने छात्र- छात्राओं के अलावा अभिभावकों का भी आभार व्यक्त की है.

बोकारो संत जेवियर्स के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

बोकारो (सुनील तिवारी): सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 97.6 फीसदी अंक के साथ इशान कुमार गुप्ता (488 अंक) एवं वृष्टि सिकरवार (488 अंक) लाकर संत जेवियर्स बोकारो टॉपर बने हैं. इशान गुप्ता लक्ष्मी सेल्स मेन रोड चास के निवासी हैं. वहीं, वृष्टि सिकरवार सेक्टर आठ सी की रहनेवाली है. दूसरे स्थान पर 97.2 प्रतिशत अंक के साथ जिज्ञासा तिवारी (486 अंक) (सेक्टर आठ डी) एवं अद्यवित्या अपूर्व (486 अंक) (सिटी सेंटर सेक्टर चार) सेकेंड टॉपर रहे. 97 फीसदी अंक के साथ आयुष कुमार झा (485 अंक) (सेक्टर दो बी) तीसरे स्थान पर रहे. स्कूल टॉपर में निवेदिता कौशिक (483 अंक) एवं निखिल कुमार (483 अंक) 96.6, अनुष्का कौर पोपली (482 अंक) 96.4, शिवम (481 अंक) 96.2, श्रुति नायक (480 अंक) 96, अनिमेष राय (479 अंक) 95.8 व सुधांशु कुमार (478 अंक) 95.6 व मानसी कुमारी को 477 अंक प्राप्त हुए है. सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य फादर अरुण मिंज ने बधाई दी.

- नामकुम स्थित संत फ्रांसिस स्कूल, लोवाडीह के शुभम आर्या 96 फीसदी अंक लाकर स्कूल टापर बना है. वहीं, बिशप वेस्टकोट ब्याज स्कूल, नामकुम के अंशुमान पॉल 98 फीसदी अंक लाकर टॉपर बना है.

रांची सेंट जेवियर स्कूल के आदित्य नारायण को मिले 99 फीसदी अंक

रांची : सेंट जेवियर स्कूल, डोरंडा, रांची के आदित्य नारायण को ICSE 10वीं की परीक्षा 99 फीसदी अंक मिले. इस सफलता पर आदित्य समेत उसके माता-पिता फुले नहीं समाए. माता-पिता ने बेटे आदित्य को खुशी से चूम लिया.

सेंट जेवियर स्कूल के दो जुड़वा भाइयों में खुश

रांची : ICSE 10वीं का रिजल्ट आ गया है. रांची स्थित सेंट जेवियर के दो जुड़वा भाई अर्नव और अवि ने 97 फीसदी मार्क्स लाए हैं. इस सफलता पर दोनों काफी खुश हैं. वहीं, इसका श्रेय माता-पिता के अलावा स्कूल के शिक्षकों को दिया.

ICSE 10th का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन क्लास 10वीं का रिजल्ट रविवार की शाम पांच बजे जारी हो गया. इस परीक्षा में 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. चार छात्र 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर रहे हैं. वहीं, 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर हैं.

10वीं कक्षा के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देख सकते हैं. छात्र अपना परिणाम एसएमएस और डिलिलॉकर के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें. इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. यहां आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर और यूनिक आईडी भरें. इसके भरते ही आप अपना परिणाम देख सकते हैं.

आज शाम पांच बजे जारी होगा ICSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन क्लास 10वीं का रिजल्ट आज शाम पांच बजे जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं कक्षा के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देख सकते हैं. छात्र अपना परिणाम एसएमएस और डिलिलॉकर के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version