EXCLUSIVE: ICSE टॉपर रुशील कुमार का इंजीनियरिंग के बाद IAS ऑफिसर बनने का है सपना, बताये टॉप करने के टिप्स
रुशील कुमार ने यह भी बताया कि 10वीं की परीक्षा की तैयारी कैसे की. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए घंटे या वक्त कभी तय नहीं किया. हां, उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूरी रणनीति के साथ की. उन्होंने पढ़ाई के घंटे तय करने की बजाय अपना टार्गेट तय कर लिया था कि एक दिन में इतने चैप्टर कम्प्लीट करना है.
रांची, राजलक्ष्मी : आईसीएसई 10वीं के टॉपर रुशील कुमार ने परीक्षा से पहले जमकर तैयारी की थी. उन्हें यकीन था कि वह टॉप करेंगे. इसकी वजह भी रुशील ने बतायी. प्रभात खबर के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रुशील ने कहा कि उनका एग्जाम बहुत अच्छा गया था. इसलिए उन्हें भरोसा था कि वह टॉप करेंगे. रुशील ने बताया कि भविष्य में वह किसी बेहतर आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं. उसके बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे.
टार्गेट तय करके रुशील ने की परीक्षा की तैयारी
रुशील कुमार ने यह भी बताया कि 10वीं की परीक्षा की तैयारी कैसे की. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए घंटे या वक्त कभी तय नहीं किया. हां, उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूरी रणनीति के साथ की. उन्होंने पढ़ाई के घंटे तय करने की बजाय अपना टार्गेट तय कर लिया था कि एक दिन में इतने चैप्टर कम्प्लीट करना है. रिवीजन भी लगातार करते रहते थे. अपने इसी रूटीन को वह फॉलो करते थे.
परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए करते थे ये काम
आईसीएसई 10वीं के ऑल इंडिया टॉपर जमशेदपुर के रुशील ने बताया कि परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए स्पेसिमेन पेपर भी सॉल्व करते थे. लगातार जो कुछ भी पढ़ाई करते थे, उसको रिवाइज लगातार करते रहते थे. परीक्षा से ठीक एक-दो दिन पहले भी रुशील ने सभी चैप्टर को रिवाइज किया था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को भी दिया.
शिक्षकों ने हमेशा डाउट्स क्लियर किया
रुशील कुमार ने कहा कि उनकी सफलता में सभी लोगों की अपनी भूमिका रही. माता-पिता ने उन्हें सहयोग किया, तो शिक्षकों ने उनके डाउट्स क्लियर किये. जब भी वह अपने शिक्षक से बात करते, वो उनका मार्गदर्शन करते थे. साइंस में केमिस्ट्री उनका पसंदीदा विषय था. इस विषय में उन्होंने 100 में 100 अंक हासिल किये. परीक्षा के प्रेशर को किस तरह से हैंडल किया, इस सवाल के जवाब में रुशील ने कहा कि वह इसके लिए कहानी की किताबें पढ़ते थे.
Also Read: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जमशेदपुर के रुशील कुमार और पूर्व बर्दवान के संबित मुखर्जी अव्वल
जमशेदपुर के हिलटॉप स्कूल के स्टूडेंट हैं रुशील कुमार
उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर स्थित हिलटॉप स्कूल से रुशील कुमार ने पढ़ाई की है. उन्होंने आईसीएसई 10वीं बोर्ड के इम्तहान में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. देश भर में 9 विद्यार्थियों को उनके बराबर 99.8 फीसदी अंक मिले हैं, लेकिन रैंक में रुशील कुमार सबसे ऊपर हैं.