11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : छात्राओं से छेड़छाड़ करनेवाले की पहचान, फिरोज अली पर 10 हजार रुपये का इनाम

सीएम के निर्देश के बाद आइजी से लेकर थानेदार तक हुए रेस

रांची़ कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार में स्थित एक स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी के मामले में सीएम के निर्देश के बाद थानेदार से लेकर आइजी तक रेस हो गये. सीसीटीवी के जरिये आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और अपराध में इस्तेमाल उसकी स्कूटी जब्त कर ली. आरोपी की पहचान फिरोज अली के रूप में की गयी है. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहनेवाला है. घर में उसके नहीं मिलने पर पुलिस उसके भाई को थाना लाकर उससे पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी रांची पुलिस ने कर दी है. जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रखने की बात पुलिस ने कही है.पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे के जरिये घटना में प्रयुक्त स्कूटी का नंबर हासिल कर पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची. उधर, छेड़खानी की घटना से आक्रोशित छात्राओं ने लाठी लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. उनको विभिन्न संगठनों का भी साथ मिला. घटनास्थल पर पहुंचकर सीनियर पुलिस अफसरों ने की जांच, छात्राओं ने दी जानकारी : शनिवार को रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा, रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा व सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित अन्य पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और संयुक्त रूप से मामले की जांच की. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ की गयी. इस दौरान लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर सुबह के समय पुलिस नहीं रहती है. जिस कारण आरोपियों को घटना को अंजाम देने का मौका मिला. इसके बाद पुलिस की टीम ने स्कूल की छात्राओं और स्कूल के प्राचार्य से मामले में जानकारी ली. इस दौरान छात्राओं ने छेड़खानी के बारे में बताया. जांच करने के बाद पुलिस अधिकारी वापस कोतवाली थाना पहुंचे और बैठक की. एसएसपी ने सिटी एसपी को निर्देश दिया गया वे विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट सौंपें. साथ ही संस्थानों के बाहर सुरक्षा की व्यवस्था करें, ताकि इस तरह की घटना न हो. शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस की गश्त तेज करने और पुलिस स्तर से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश वरीय अधिकारियों ने दिया. पूरे मामले में सूचना मिलने से लेकर पुलिस के स्तर पर हुई कार्रवाई की सिटी एसपी से रिपोर्ट मांगी गयी है. एसएसपी ने बताया कि अगर जांच में कोई पुलिसकर्मी व पुलिस पदाधिकारी दोषी पाया जाता है, तब उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. छात्राओं ने लाठी उठायी, कहा : छेड़खानी करनेवालों को सबक सिखायेंगे : घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग स्कूल पहुंचे और छात्राओं से मामले की जानकारी ली. सुरक्षा को लेकर छात्राओं को लाठी भी प्रदान किया. इसके बाद छात्राओं ने स्कूल परिसर में घटना के विरोध में अपने हाथ में लाठी लेकर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कहा कि वे अब छेड़खानी करने वाले को सबक सिखायेंगे. स्कूल पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सोमदत्त ने बताया कि उनके द्वारा छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गयी है. इसके अलावा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में भी बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें