Ranchi News: जलाशयों के अतिक्रमण को चिह्नित कर कार्रवाई करें : डीसी

Ranchi News : डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को शहरी क्षेत्र में जल स्रोतों के संरक्षण और अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:31 AM
an image

रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को शहरी क्षेत्र में जल स्रोतों के संरक्षण और अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर बैठक हुई. इसके लिए टास्क फोर्स के गठन पर चर्चा हुई. डीसी ने शहरी क्षेत्र के सभी जल स्रोतों के मूल नक्शा को आधार बनाकर भूमि व आसपास की सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण व अवैध निर्माण को चिह्नित करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को भुसूर नदी, हिनू नदी, कांके डैम सहित सभी जगह जहां अतिक्रमण है, वहां पर कार्रवाई करने को कहा.

अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद स्पष्ट सीमांकन करें

डीसी ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद स्पष्ट सीमांकन करें, जिससे दोबारा इस क्षेत्र पर अतिक्रमण नहीं हो. अगर कोई अतिक्रमण करता भी है, तो आसानी से इसे चिह्नित किया जा सकता है. वहीं, ऐसे क्षेत्रों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करें. बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर नगर प्रशासक (नगर निगम) संजय कुमार, उप समाहर्ता संजय कुमार उपस्थित थे.

शहीद आवास का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की. इसमें साइकिल वितरण, वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्री मैट्रिक छात्रवृति, शहीद ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना व कल्याण विभाग के छात्रावास (एसटी/एससी/अल्पसंख्यक) की मरम्मत व जीर्णोद्धार के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. शहीद ग्राम विकास योजना की समीक्षा कर निर्माणाधीन शहीद आवास को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. वहीं, स्वास्थ्य सहायता के आवेदन का निबटारा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version