13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 2022 से अब तक IED ब्लास्ट में 04 जवानों व 10 ग्रामीणों की हो चुकी है मौत

चाईबासा ब्लॉस्ट में घायल जवान का आर्किड मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि घायल जवान जयंत कुमार का इलाज क्रिटिकल केयर की टीम कर रही है

रांची : चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ अक्तूबर 2022 से चलाये जा रहे अभियान में आइइडी ब्लास्ट की चपेट में आने से अब तक 29 पुलिसकर्मी व सात ग्रामीण घायल हुए हैं. जबकि, चार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं और 10 ग्रामीणों की मौत हो गयी है. आइइडी ब्लास्ट में अतिनक्सल टोटों व गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा ग्रामीणों की जान गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र में जिस इलाके में नक्सलियों का कुनबा मौजूद है, वहां पर नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन के नीचे जगह-जगह आइइडी छिपाकर रखा गया है. इसके कारण सुरक्षा बलों के जवान व आमलोग आये दिन इसकी चपेट में आते रहते हैं. चाईबासा जिले के टोंटों थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका व सरजोमबुरू के बीच पहाड़ी व जंगलों में एक-एक करोड़ के इनामी तीन नक्सली मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल उर्फ पतिराम मांझी व असीम मंडल के अलावा अजय महतो, अनमोल, मोछू, चमन कांडे, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ते के साथ मौजूद हैं.

घायल का आर्किड में चल रहा है इलाज

चाईबासा ब्लॉस्ट में घायल जवान का आर्किड मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि घायल जवान जयंत कुमार का इलाज क्रिटिकल केयर की टीम कर रही है. ब्लास्ट में जवान के चेहरे और शरीर में चोट आयी है, लेकिन स्थिति सामान्य है.

Also Read: झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में IED ब्लास्ट, कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद, भूपेंद्र का रांची में चल रहा इलाज
अब तक हुए आइइडी विस्फोट में घायल पुलिस अफसर व कर्मी

वर्ष 2022 में

01 दिसंबर : कांस्टेबल सूरज कुमार, सुशील लकड़ा, कृष्णानाथ बोखरे, बुद्धदेव किसान, डॉग हैंडलर संदीप एम (सभी 209 कोबरा बटालियन). 10 दिसंबर : इंस्पेक्टर प्रभाकर साहनी (209 कोबरा बटालियन)

वर्ष 2023 में

11 जनवरी : कांस्टेबल अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह राय, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह, आलोक दास (बीडीडीएस), बीरपाल सिंह तोमर, कांस्टेबल प्रिंस सिंह (सभी कोबरा 209 बटालियन). 12 जनवरी : कांस्टेबल सौरभ कुमार, संतोष ए अमरेश सिंह (सभी 209 कोबरा बटालियन). 20 जनवरी : कांस्टेबल चिरंजीव (कोबरा 203 बटालियन). 25 जनवरी : इशार अली, एसआइ (सीआरपीएफ 197 बटालियन). 02 फरवरी : हेड कांस्टेबल राकेश कुमार पाठक, कांस्टेबल बीडी नगमरिंग अनल, पंकज कुमार यादव (सभी सीआरपीएफ 60 बटालियन). 07 फरवरी : हेड कांस्टेबल संजीव कुमार (सीआरपीएफ 60 बटालियन). 11 मई : सिपाही शेषमणि (सीआरपीएफ 60 बटालियन). 
12 जुलाई : दीपक कुमार तिवारी, उपसमादेष्टा (मुठभेड़ में), 209 कोबरा बटालियन. 17 जुलाई : एसआइ देवेंद्र काकोटी (सीआरपीएफ 60 बटालियन). 24 जुलाई : चंद्र प्रताप तिवारी, सहायक समादेष्टा (197 बटालियन). 11 अगस्त : कांस्टेबल मुन्ना लाल यादव, सीआरपीएफ 60 बटालियन. 17 नवंबर : सीआरपीएफ के टू-आइसी एजेंतो तिने व जवान जयंता नाथ.

मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी

11 अगस्त : कांस्टेबल सुशांत कुमार खुटिया (सीआरपीएफ 60 बटालियन).

14 अगस्त : एसआइ अमित कुमार तिवारी व आरक्षी गौतम कुमार (झारखंड जगुआर). 17 नवंबर : सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान संतोष उरांव.

आइइडी ब्लास्ट में मारे गये ग्रामीण वर्ष 2022 में

20 नवंबर : चेतन कोड़ा, 45 वर्ष, रेंगड़ाहातु, टोंटो. 28 दिसंबर : सिंगराय पूर्ति, 23 वर्ष, छोटा कुईया, गोलइकेरा

वर्ष 2023 में

21 फरवरी : हरीश चंद्र गोप, 23 वर्ष, मेरालगढ़ा, गोइलकेरा. 01 मार्च : कृष्णा पूर्ति, 55 वर्ष, ईचाहातु, गोइलकेरा. 25 मार्च : गुरबारी तामसोय, 62 वर्ष, अजदबेड़ा टोला, चिड़ियाबेड़ा, मुफ्फसिल

14 अप्रैल : जेना कोड़ा उर्फ मोटका, 35 वर्ष, रेंगड़हातु, टोंटो. 28 अप्रैल : गांगी सुरीन, 65 वर्ष, पटाहातु टोला गुटुसाई, चाईबासा. 18 मई : नारा कोड़ा उर्फ चारा कोड़ा, 14 वर्ष, रेंगड़हातु टोला बंगलागुटु, टोंटो . 24 मई : कांडे लांगुरी, 50 वर्ष, लुईया टोंटो, चाईबासा. 17 जून : विष्णु होनहांगा, 25 वर्ष, रेल थाना गोइलकेरा

आइइडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण वर्ष 2023 में

24 जनवरी : माटा अंगरिया, 20 वर्ष, कटंबा, गोइलकेरा. 23 फरवरी : जेमा बहांदा, 55 वर्ष, पटातारोब, टोंटो. 01 मार्च : नंदी पूर्ति, 50 वर्ष, ईचाहातु, गोइलकेरा. 25 मार्च : चांदु कई तामसोय, 62 वर्ष, अंजदबेड़ा टोला, चिड़ियाबेड़ा, मुफ्फसिल. 09 अप्रैल : सेलाय कुटिया, पटातारोब, टोंटो. 14 अप्रैल : आठ साल का नाबालिग बालक, रेंगड़ाहातु, टोला, टोंटो. 15 नवंबर : मधु तायसुम, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बरायबीर निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें