20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट, छड़, गिट्टी, बालू नहीं मिलेगा, तो कैसे होगा रियल इस्टेट का काम

रांची : जिला प्रशासन ने रियल इस्टेट का काम शुरू करने के लिए भले ही अनुमति दे दी है, लेकिन सामानों की आपूर्ति को लेकर सप्लायरों ने हाथ खड़े कर दिये हैं. उनका कहना है कि सामानों की आपूर्ति के लिए हमें अनुमति नहीं मिली है. बिना अनुमति के सप्लाई नहीं कर सकते हैं. इस […]

रांची : जिला प्रशासन ने रियल इस्टेट का काम शुरू करने के लिए भले ही अनुमति दे दी है, लेकिन सामानों की आपूर्ति को लेकर सप्लायरों ने हाथ खड़े कर दिये हैं. उनका कहना है कि सामानों की आपूर्ति के लिए हमें अनुमति नहीं मिली है. बिना अनुमति के सप्लाई नहीं कर सकते हैं. इस कारण बिल्डर भी काफी परेशान हैं. लगभग 34 प्रोजेक्ट को अनुमति दी गयी है. वहीं, शहर के बिल्डरों और डेवलपरों का कहना है कि वर्तमान में हमारे पास जितने स्टॉक हैं उससे अधिक-से-अधिक हम एक सप्ताह तक काम चालू रख सकते हैं. इसके बाद आगे काम चालू रखना असंभव है. इस कारण वे काम शुरू करने के मूड में नहीं हैं. दूसरी ओर रियल इस्टेट का काम जल्द शुरू नहीं हुआ, तो आगे बड़ी परेशानी होनेवाली है. क्यों 15 जून से मॉनसून शुरू हो जायेगा. उस वक्त ईंट, गिट्टी और बालू मिलने में परेशानी होगी.

अभी स्थिति यह है कि अधिकांश सप्लायरों के पास इन सामानों के स्टॉक भी नहीं हैं. क्या कहते हैं बिल्डर और सप्लायर -रियल इस्टेट का काम शुरू करने के लिए अनुमति मिली है, लेकिन सामानों की आपूर्ति को लेकर कोई निर्देश नहीं है. इस कारण काम शुरू करना मुश्किल है. सप्लायरों ने हाथ खड़े कर दिये हैं. रौनक साबू, निदेशक, लकी ग्रुप -प्रशासन की अनुमति मिले, तो हमलोग बालू और गिट्टी का उठाव शुरू करेंगे और सप्लाई कर सकेंगे. 15 माह बाद मॉनसून शुरू हो जायेगा.

समय पर काम शुरू नहीं हुआ, तो लगभग छह माह की देरी हो जायेगी. -मो. सगीर हुसैन, गिट्टी और बालू सप्लायर -सरकारी प्रोजेक्ट में सप्लाई की अनुमति है. निजी प्रोजेक्ट में अनुमति नहीं है. इस कारण सीमेंट की सप्लाई नहीं कर सकते हैं. मनोज सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर, एसएस सीमेंट, अल्ट्रा टेक बिल्डिंग सॉल्यूशन -रियल इस्टेट के प्रोजेक्ट में सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. अनुमति मिले, तो सप्लाई को चालू कर सकते हैं. सुनील जायसवाल, बिजनेस हेड, पासा रिर्सोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें