झारखंड : चंपाई सरकार हेमंत सरकार पार्ट-2 बनेगी तो भाजपा करती रहेगी विरोध
राज्य गठन से लेकर भाजपा सरकार ने बार-बार आदिवासी समाज के कल्याण में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासी समाज से आनेवाले नेता बाबूलाल मरांडी को बनाया.
रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि चंपाई सोरेन सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लायेगी, लेकिन मुख्यमंत्री के बयान से यह नही लगता कि यह सरकार जनहित के लिए बनी है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने शपथ के बाद स्वयं कहा है कि वह हेमंत सरकार के कार्यों को आगे बढ़ायेगे. इसलिए स्पष्ट है कि चंपाई सरकार हेमंत सरकार पार्ट-2 है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जैसे भ्रष्टाचार, खान खनिज की लूट, महिला उत्पीड़न,युवाओं के खिलाफ निर्णय, बेरोजगारों को धोखा, किसानों को धोखा दिया, यह सरकार उसी को आगे बढ़ायेगी. कहा कि ऐसे हालात में भाजपा फिर इस सरकार के कारनामों का भी प्रबल विरोध करेगी. सदन में पार्टी विश्वास प्रस्ताव के विरोध में रहेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी होने का रोना रोते हैं. उन्हे याद करना चाहिए कि कांग्रेस के दुत्कार के बाद भाजपा ने ही उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया था.
भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
राज्य गठन से लेकर भाजपा सरकार ने बार-बार आदिवासी समाज के कल्याण में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासी समाज से आनेवाले नेता बाबूलाल मरांडी को बनाया. केंद्र में आदिवासी मंत्रालय बनाये. आज देश की सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति आदिवासी समाज से आने वाली महिला हैं. कहा कि हेमंत सोरेन जब भ्रष्टाचार में पकड़े गये तो आदिवासी का रोना रोने लगते हैं, लेकिन अब रोना धोना नही चलने वाला।राज्य की जनता इनके कारनामों को जान चुकी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने स्वयं अपने से संवैधानिक संकट पैदा करने की कोशिश की. फरार होकर रांची में प्रकट होते ही 400 से अधिक ट्रांसफर किये. गिरफ्तार की सूचना दिये जाने के बाद इडी को बिना बताये राजभवन चले गये. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी अस्थिरता की बात नहीं की भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी ठगबंधन अंतर कलह से घिरा है।विधायकों को करोड़ों रुपया देकर हैदरबाद ले जाया गया. इसलिए 10 माह के बचे कार्यकाल को यह सरकार कितना पूरा करेगी यह भविष्य बतायेगा. बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सीपी सिंह, बिरंची नारायण, रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, अमित मंडल, केदार हाजरा, अनंत ओझा, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, आलोक चौरसिया, नारायण दास मौजूद थे.
Also Read: आज रांची पहुंचेगी राहुल की न्याय यात्रा, सभा को करेंगे संबोधित