रंगदारी में दवा नहीं दी, तो दुकानदार समेत तीन के साथ मारपीट, सिर फोड़ा, तोड़फोड़ की

कोकर टुनकी टोली स्थित पटेल मेडिकल हॉल में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:38 AM
an image

वरीय संवाददाता, रांची. कोकर टुनकी टोली (रिम्स तालाब के पहले) स्थित पटेल मेडिकल हॉल के संचालक साकेत सौरभ, उसके बहनोई अंजनी कुमार व दोस्त अनुभव आजाद के साथ रिम्स के चार-पांच लोगों ने मारपीट की. पत्थर से सिर फोड़ दिया. दुकान व कार में ताेड़फोड़ की. रंगदारी में दवा नहीं देने के कारण उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया. घटना शनिवार देर रात 11:30 बजे की है. इस संबंध में साकेत सौरभ के बयान पर सदर थाना में पैर से दिव्यांग सहित चार-पांच अज्ञात लाेगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. क्या है मामला : दुकान संचालक साकेत सौरभ ने प्राथमिकी में बताया है कि शनिवार की रात वह अपने घर पर थे. उसी समय दुकान के कर्मचारी ने फोन कर कहा कि जल्दी आइये. दुकान पर दो युवक हंगामा कर रहे हैं. साकेत के अनुसार जब वह दुकान पहुंचे, तो दोनों युवकों ने कहा कि हमलोग रिम्स के हैं. दवा का पैसा मांगने पर उनलोगाें ने धमकी दी कि हमलोग से दवा का पैसा मांगना काफी महंगा पड़ेगा. जब उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो दोनों युवक गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इसके बाद दुकान के अंदर धकेल कर उनलोगों ने बाहर से शटर बंद कर दिया. दोबारा दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. साकेत के अनुसार, घटना से घबराकर उन्होंने अपने बहनोई अंजनी कुमार को फोन किया. वे मेरे दोस्त अनुभव आजाद के साथ दुकान पहुंचे और दुकान खोली. थोड़ी देर बाद वही दोनों युवक रिम्स से कुछ लोगों को लेकर वहां पहुंचे. पत्थर उठा कर सिर में मार दिया और दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. दुकान का कंप्यूटर, की-बोर्ड, पेमेंट स्वाइप मशीन और कार में तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्हें, बहनोई व दोस्त के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सोने की चेन छीन ली. उक्त लोगों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया. पहले भी मांग चुके हैं रंगदारी : संचालक साकेत सौरभ ने प्राथमिकी में लिखा है कि वे लोग पहले भी रंगदारी मांग चुके हैं. लेकिन व्यवसाय में परेशानी होने के कारण उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. उनलोगों ने धमकी दी कि हमारा यूनियन काफी पावरफुल है. थाना पुलिस भी हमलोग पर हाथ डालने में सौ बार सोचता है. व्यापार चौपट न हो जाये, इसलिए हमलोगों ने केस नहीं किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version