रांची. श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि विभाग के किसी कार्यालय में बिचौलिये नहीं दिखने चाहिए. बिचौलिये बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. विभाग से जो लक्ष्य मिलता है, उसे जमीन पर उतारना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जो सोच मजदूरों को लेकर है, उसे पूरा करना है. मजदूर को ‘मजबूत’ बनाना है. जो अधिकारी काम करने में सक्षम नहीं हैं, काम नहीं हो पा रहे हैं, वे दूसरी जगह देखे लें. विभाग के पदाधिकारी फील्ड में जायें. श्री यादव शुक्रवार को शौर्य सभागार में विभाग की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में विभागीय सचिव मुकेश कुमार, निदेशक और श्रमायुक्त सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
हर तीन महीने में होगी समीक्षा बैठक
श्री यादव ने पदाधिकारियों से कहा : सरकार आपको वेतन देती है. काम करने का वेतन मिलता है. हर तीन महीने में समीक्षा बैठक होगी. मैं इस विभाग में नया हूं, पर सचिव पुराने हैं. सचिव को जिले के पदाधिकारियों ने जवाब दिया है, वह संतोष जनक नहीं है. मुझे खला है. विभाग से चिट्ठी जाती है और उसका जवाब नहीं आता है. ऐसा नहीं चल सकता है. मंत्री ने कहा कि दलाल-बिचौलिये मजदूर को बाहर ले जाते हैं. यह बड़ी समस्या है. मजदूरों को खाना भी नहीं देते हैं. पैसा नहीं देते हैं और बंधक बना कर रखते हैं. किसी भी ऑफिस में बिचौलिया नजर नहीं आने चाहिए.मंत्री के निर्देश
– लेबर सेस की वसूली दोगुनी करें
– आनेवाले समय में वर्ल्ड स्किल सेंटर निर्माण का लक्ष्य रखें– सचिव व निदेशकों के साथ प्रमंडल स्तरीय समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण शुरू करें
– कारखाना अधिनियम का पालन कराया जाये– विभिन्न योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया जाये
– सभी फैक्ट्रियों का सेफ्टी ऑडिट हो– स्किल डेवलपमेंट सेंटर की निगरानी हो
– नियोजन पदाधिकारी भर्ती की संख्या दोगुनी करें– बाल मजदूरी पर रोक लगे और न्यूतम भत्ता हर हाल में लागू हो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है