झारखंड में दुकानें खुलीं, तो एक घंटे में 30 लोगों को मिलेगी शराब

लॉकडाउन में छूट देते हुए अगर राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया, तो एक घंटे में 30 लोगों को शराब खरीदने की अनुमति दी जायेगी. उत्पाद विभाग ने ऑनलाइन टोकन सिस्टम के जरिये शराब बेचने की तैयारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 7:54 AM

रांची : लॉकडाउन में छूट देते हुए अगर राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया, तो एक घंटे में 30 लोगों को शराब खरीदने की अनुमति दी जायेगी. उत्पाद विभाग ने ऑनलाइन टोकन सिस्टम के जरिये शराब बेचने की तैयारी की है. गुरुवार को विभाग की वेबसाइट https://jhexciseretail.nic.in/excisetoken पर इसका ट्रायल भी किया गया. हालांकि, अब तक राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री शुरू करने से संबंधित अंतिम निर्णय नहीं लिया है.

उत्पाद विभाग ने केवल दुकानों को खोलने की प्रत्याशा में ही यह व्यवस्था बनायी है. दुकानों पर भीड़ सामान्य होने तक चलेगा टोकन सिस्टमसरकार यदि शराब की बिक्री शुरू करने का फैसला लेती है, तो उत्पाद विभाग द्वारा तैयार किये गये टोकन सिस्टम पर नंबर लेने के लिए उपरोक्त वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर दुकान और टाइम स्लॉट की जानकारी देनी होगी. एक दुकान में एक घंटे के लिए अधिकतम 30 लोगों को ही टाइम स्लॉट दिया जायेगा. भीड़ की स्थिति सामान्य होने तक यही व्यवस्था लागू रहेगी.

भीड़ नियंत्रित करने के लिए सुबह सात बजे भी खुल सकती है दुकानें

शराब की दुकानें खोलना का फैसला होने के बाद भीड़ नियंत्रित करने की योजना के तहत सुबह सात बजे से भी दुकानों को खोला जा सकता है. हालांकि, उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी देने के बाद शराब के खुदरा व्यापारियों ने इसका विरोध किया है. लेकिन, उनके विरोध के बावजूद विभाग ने दुकानें खोलने का निर्णय होने के बाद के कुछ दिनों तक सुबह सात बजे से ही दुकानें खोलने का समय निर्धारित करने की योजना की जानकारी सरकार के उच्चाधिकारियों को दी है. अभी तुरंत नहीं बढ़ेगी शराब की कीमतउत्पाद विभाग दिल्ली की तर्ज पर शराब पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी लगाने पर विचार कर रहा है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक स्पेशल एक्साइज ड्यूटी की वजह से शराब की कीमतों में 10 से 20 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. लेकिन, इस बारे में फैसला कर उसे लागू करने में अभी समय लगेगा.

Next Article

Exit mobile version