पर्यावरण सुधरा तो कोल इंडस्ट्री के प्रति मान्यता बदलेगी : शाह

पर्यावरण सुधरा तो कोल इंडस्ट्री के प्रति मान्यता बदलेगी : शाह

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2020 5:27 AM

रांची : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोग आज धरती को माता के रूप में देखते हैं. इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. पहली बार कोयला मंत्रालय अभियान के रूप में वन लगाने का काम कर रहा है. इससे पर्यावरण सुधरेगा.

लोगों का कोल इंडस्ट्री के प्रति धारणा भी बदलेगी. भारत सरकार चाहती है कि देश में कोयले का आयात बंद हो. इसके लिए कोल इंडिया को मजबूत करने की जरूत है. उम्मीद वर्तमान मंत्री के कार्यकाल में कोयले का आयात शून्य हो जायेगा.

श्री शाह ने कोयला कंपनियों से आग्रह किया कि इको पार्कों का नाम बार गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों के नाम पर हो.

Next Article

Exit mobile version