समय रहते सचेत नहीं हुए, तो पीढ़ी माफ नहीं करेगी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सोमवार को बिरसा कॉलेज परिसर में वन महोत्सव सप्ताह की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में 50 से अधिक औषधीय पौधे लगाये गये.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 7:40 PM

खूंटी. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सोमवार को बिरसा कॉलेज परिसर में वन महोत्सव सप्ताह की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में 50 से अधिक औषधीय पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में रांची विवि के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पौधा लगाना एवं उसका संरक्षण करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. समय रहते हम सभी सचेत नहीं होंगे, तो आनेवाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों से अपने-अपने जन्मदिन के अवसर पर एक-एक पौधा लगाने की अपील की. प्राचार्या जी किड़ो ने कहा कि क्लीन खूंटी, ग्रीन खूंटी के लिए युवा आगे आयें. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण का असंतुलन चिंता का विषय है. ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरी दुनिया परेशान है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य को हरियाली प्रदेश के रूप में जाना जाता है, परंतु वर्तमान में संकट मंडरा रहा है. कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ एन पूर्ति, डॉ पुष्पा सुरीन, डॉ तारीफ लुगून, डॉ राजकुमार गुप्ता, दिवाकर, पुरषोत्तम, दीपक, प्रिंस व रोहित सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version