Loading election data...

गुलाब की सैकड़ों किस्में देखने राजभवन उद्यान आइये, अन्य खूबसूरती का भी उठा सकते हैं आनंद, देखें Pics

jharkhand news: 2 साल बाद राजभवन का उद्यान लोगों के लिए खुल गया. इस उद्यान की खूबसूरती देखते ही बनती है. चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. सैकड़ों किस्म के गुलाब लोगों को जहां आकर्षित करता है, वहीं सोइराई पेंटिंग और वुडेन आर्ट से बना सेल्फी प्वाइंट लोगों को अपनी ओर बरबस खींच रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 9:41 PM

Jharkhand news: करीब दो साल बाद सोमवार को राजभवन उद्यान का द्वार लोगो के लिए खोल दिया गया. पहले दिन राजभवन के उद्यान का दीदार करने बच्चों समेत 2529 लोग पहुंचे. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रवेश मिला. शाम 4 बजे तक हर किसी ने फूल-पौधे की खूबसूरती को निहारा.

गुलाब की सैकड़ों किस्में देखने राजभवन उद्यान आइये, अन्य खूबसूरती का भी उठा सकते हैं आनंद, देखें pics 4

लोगों को लुभा रही फूलों की खूबसूरती

राजभवन उद्यान का बदला-बदला रूप सबको खूब भा रहा. उद्यान की अलग-अलग वाटिका में खिले फूलों की खूबसूरती देखते ही बन रही है. राजभवन उद्यान में प्रवेश करते ही पहाड़ और झरना का दृश्य मन भा रहा है. गर्मी को देखते हुए उद्यान में जगह-जगह पानी की विशेष व्यवस्था भी की गयी है. इधर, बच्चों ने झूले का आनंद लिया, तो युवा सेल्फी में व्यस्त रहे.

गुलाब की सैकड़ों किस्में देखने राजभवन उद्यान आइये, अन्य खूबसूरती का भी उठा सकते हैं आनंद, देखें pics 5

पेड़ और गमले पर सोहराई आर्ट

इस बार राजभवन उद्यान काफी अलग रूप में दिख रहा है. हर पेड़ और गमले पर सोहराई आर्ट की कला देखने को मिली. पहाड़ी पर बना चरखा सबको आकर्षित कर रहा है. लोगों ने शहीद स्थल पर बिरसा मुंडा, तिलका मांझी की प्रतिमा को नमन भी किया. वहीं ,बच्चों के लिए पांच और बड़ों के लिए भी दो झूले की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Weather News: झारखंड में अगले 3 दिनों तक छाये रहेंगे बादल, जानें आपके जिले में लू की क्या है स्थिति
गुलाब की सैकड़ों किस्में देखने राजभवन उद्यान आइये, अन्य खूबसूरती का भी उठा सकते हैं आनंद, देखें pics 6

वुडेन आर्ट बना सेल्फी प्वाइंट

राजभवन में एक जगह वुडेन आर्ट यूनिट बनायी गयी है. यहां गुलमोहर की जड़ से ऑक्टोपस की दो कलाकृति सबको पसंद आ रही है. जंगली लत्तर से सांप का आकार भी दिया गया है. उद्यान अधीक्षक सहयोगी नीलेश ने बताया कि वुडेन आर्ट में पेड़ों की जड़ से आकर्षक रूप दिया जा रहा है. यहां वॉल फाउंटेन भी जल्द शुरू होगा.

किचन गार्डन में विदेशी सब्जियां

राजभवन उद्यान के किचन गार्डन में देशी-विदेशी सब्जियों की 25 से अधिक वेराइटी है. इसमें जुकिनी, लेट्यूस, चाइनिज कैबिज, रेड कैबिज सहित अन्य विदेशी सब्जियां लगी हैं. साथ ही 4 वेराइटी में स्ट्रॉबेरी, मसाले यूनिट में तेजपत्ता, कबाब चीनी, दाल चीनी, हींग आदि के अलावा मशरूम यूनिट और औषधीय बगान आदि भी है.

गुलाब की 100 से अधिक वेराइटी

राजभवन उद्यान में देश-विदेश की गुलाब की 100 से अधिक वेराइटी है. यहां 1000 से अधिक गुलाब के पौधे लगे हैं. इसके अलावा सीजन फ्लावर की 40 वेराइटी (पिटुनिया, पेंजी, लाइजेरिया, लस्कर, डेजी) के पौधे भी लगे हैं.

Also Read: Jharkhand news: वीजी गोपाल स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को मिला मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

27 मार्च तक हर दिन खुलेगा राजभवन

राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए 27 मार्च तक खुला रहेगा. आम लोग गेट नंबर 2 से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

लोगों को भाया राजभवन उद्यान

राजभवन उद्यान घूमने आयी बेती की सुरो कुमारी ने कहा कि पहली बार राजभवन उद्यान देखने का मौका मिला. यह काफी सुंदर है. पेड़ों पर सोहराई आर्ट और ऑक्टोपस की कलाकृति काफी आकर्षक लग रही है. वहीं, हातमा की सुमित खलखो ने कहा कि अखबार के माध्यम से पता चला कि राजभवन उद्यान खुल गया है. इसके बाद दोस्तों के साथ घूमने आ गया. इस बार काफी कुछ नया और बदला-बदला है. राजभवन उद्यान काफी सुंदर व आकर्षक लग रहा है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version