16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में पहली बार बना Forest Soil Health Card, झारखंड के 31 वन प्रमंडलों के सैंपल की हुई जांच

Forest Soil Health Card News: अलग-अलग जगहों से एकत्र किये गये सैंपल के विश्लेषण और सांख्यिकीय मदद से नमूना बिंदुओं तथा मिट्टी में उपलब्ध बुनियादी पोषक तत्वों, प्रमुख पोषक तत्वों, माध्यमिक पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का सीमांकन किया.

Forest Soil Health Card News: देश में पहली बार जंगलों का सॉयल हेल्थ कार्ड (Forest Soil Health Card) जारी होने वाला है. झारखंड की राजधानी रांची स्थित वन उत्पादकता संस्थान (Institute of Forest Productivity) ने जीआईएस और रिमोट सेंसिंग की मदद से झारखंड के 31 वन प्रमंडलों से मिट्टी के नमूने एकत्र किये गये. अनुसंधान करने वालों ने 1,311 जगहों से मिट्टी के नमूने लिये और संस्थान की प्रयोगशाला में 16,670 सैंपल का विश्लेषण किया और उसके आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट कल यानी शुक्रवार (2 दिसंबर 2022) को रांची स्थित आईएफपी कार्यालय में जारी की जायेगी.

डॉ शंभु नाथ मिश्रा कल IFP Ranchi में देंगे प्रेजेंटेशन

इस दौरान संस्थान के प्रमुख अनुसंधानकर्ता डॉ शंभु नाथ मिश्रा झारखंड राज्य के वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड के निर्माण और अपने अनुसंधान के बारे में प्रेजेंटेशन देंगे. अलग-अलग जगहों से एकत्र किये गये सैंपल के विश्लेषण और सांख्यिकीय मदद से नमूना बिंदुओं तथा मिट्टी में उपलब्ध बुनियादी पोषक तत्वों, प्रमुख पोषक तत्वों, माध्यमिक पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का सीमांकन किया. यह पहला मौका है, जब देश में किसी संस्थान ने वन प्रमंडलों के लिए वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया है.

Also Read: वन उत्पाद से कैसे बढ़े कमाई, रांची में 12 राज्यों के 15 IFS ऑफिसर को ट्रेनिंग दे रहा वन उत्पादकता संस्थान
संजय श्रीवास्तव करेंगे फॉरेस्ट सॉयल हेल्थ कार्ड का विमोचन

बता दें कि वन उत्पादकता संस्थान (आईएफपी) भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के स्वायत्त परिषद भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून के अधीन काम करने वाली एक प्रमुख संस्था है. शुक्रवार को सॉयल हेल्थ कार्ड के विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख संजय श्रीवास्तव होंगे. वही देश के प्रथम वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड का विमोचन करेंगे.

ये करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव के साथ संस्थान के निदेशक डॉ नितिन कुलकर्णी, राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक, वन अनुसंधान केंद्र देहरादून के डॉ विजेंदर पाल पंवार, राज्य के वन विभाग के उच्च अधिकारी शशिकर सामंत (प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव), कुलवंत सिंह (अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य योजना), एनके सिंह (एपीसीसीएफ, विकास), दीक्षा प्रसाद (मुख्य वन संरक्षक, प्रशिक्षण), अशोक कुमार (मुख्य वन संरक्षक, कार्मिक (राजपत्र) व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Also Read: वन विभाग के अधिकारी रांची में ले रहे इंटरनेट GIS और रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें