झारखंड में एक साथ दो कोर्स की कर सकते हैं पढ़ाई, जानें कैसे, UGC ने नये नियम के तहत दी है स्वीकृति

झारखंड के किसी भी विवि के स्नातक या स्नातकोत्तर के रेगुलर विद्यार्थी अब एक ही सत्र में किसी अन्य विषय में एक साथ स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर सकेंगे. यूजीसी से स्वीकृति के बाद इसकी अनुमति मिल गयी है.

By Sameer Oraon | September 8, 2022 10:27 AM

रांची : झारखंड के किसी विवि में अगर आप स्नातक या स्नातकोत्तर के रेगुलर छात्र हैं और आप दूसरे किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. ये मौका इग्नू दे रहा है. यानी कोई विद्यार्थी राज्य के किसी विवि से संस्कृत में ऑनर्स में रेगुलर पढ़ाई कर रहा है और वह हिंदी में भी इसी समय ऑनर्स करना चाहता है, तो वह इग्नू में नामांकन करा सकता है.

कोर्स क्लास रूम (ओडीएल)/ऑनलाइन मोड पर कर सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की स्वीकृति के बाद इग्नू के रांची स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने भी इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही इसे जुलाई 2022 सत्र से लागू भी कर दिया है.

इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भर सकते हैं. कोई विद्यार्थी अगर इग्नू के जनवरी 2022 सत्र में स्नातक या स्नातकोत्तर में नामांकन लिया है अौर किसी अन्य विषय में भी स्नातक या स्नातकोत्तर करना चाता है, तो वह भी नामांकन ले सकता है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभाकांत मोहंती ने बताया है कि नयी शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को यह विशेष सुविधा प्रदान की गयी है.

इग्नू में फिलहाल स्नातक के 15 कोर्स व 31 स्नातकोत्तर विषय को स्वीकृति दी गयी है. इग्नू के जिन कोर्स को स्वीकृति मिली है, विद्यार्थी उसी में नामांकन करा सकेंगे. दोनों कोर्स की स्थिति में अगर किसी विषय की परीक्षा की तिथि टकराने पर तिथि में परिवर्तन नहीं किया जायेगा.

इग्नू को इन विषयों की स्वीकृति मिली

स्नाकोत्तर (पीजी) : एमकॉम, अंग्रेजी, हिंदी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, गांधी एंड पीस स्टडीज, रूरल डेवलपमेंट, एजुकेशन, डिस्टेंस एजुकेशन, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, दर्शनशास्त्र, डेवलपमेंट स्टडीज, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, अरबन स्टडीज, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, ट्रांसलेशन स्टडीज, संस्कृत, उर्दू, ज्योतिष, हिंदी विषयक लेखन, वैदिक स्टडीज, फोल्कलोर एंड कल्चरल स्टडीज, एनवायरमेंटल एंड अॉक्यूपेशनल हेल्थ, सस्टेनबल साइंस, इंटरप्रेन्योरशिप, रेन्युबल इनर्जी एंड इनवायरमेंट अौर अरेबिक.

स्नातक (यूजी)

बैचलर ऑफ आर्ट्स (सामान्य), बीकॉम (सामान्य), टूरिज्म स्टडीज, वोकेशनल स्टडीज टूरिज्म मैनेजमेंट, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज, ऑनर्स अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू.

रिपोर्ट- संजीव सिंह

Next Article

Exit mobile version