इग्नू ने शुरू किये मीडिया स्टडीज से जुड़े छह कोर्स, ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने नयी शिक्षा नीति के तहत इस बार मीडिया से जुड़े छह कोर्स शुरू किये हैं. इग्नू रांची सेंटर से भी इन कोर्स को संचालित किया जा रहा है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभाकांत मोहंती के अनुसार विद्यार्थियों के बढ़ते रुझान को देखते हुए कोर्स शुरू किये गये हैं.
संजीव सिंह
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने नयी शिक्षा नीति के तहत इस बार मीडिया से जुड़े छह कोर्स शुरू किये हैं. इग्नू रांची सेंटर से भी इन कोर्स को संचालित किया जा रहा है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभाकांत मोहंती के अनुसार मीडिया के क्षेत्र में विद्यार्थियों के बढ़ते रुझान को देखते हुए ही एक सात कई कोर्स शुरू किये गये हैं.
नयी शिक्षा नीति के तहत हैं कोर्स
एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स को भी नयी शिक्षा नीति के तहत शामिल किया गया है. दो वर्षीय इस कोर्स में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी अगर एक वर्ष तक ही कोर्स करते हैं, तो उन्हें पीजी डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा. बाद में बचे हुए कोर्स को पूरा करने पर पीजी की डिग्री दी जायेगी. इस कोर्स की प्रति वर्ष फीस 12,500 रुपये है. यह कोर्स अधिकतम चार वर्ष का भी है.
Also Read: ग्रामीण कार्य विभाग ने मिथिलेश ठाकुर व आलमगीर आलम के विधानसभा को दी सर्वाधिक सड़कें
पीजी डिप्लोमा इन मास कॉम कोर्स शुरू
डॉ मोहंती ने बताया कि मीडिया स्टडीज के तहत पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स शुरू किये गये हैं. इसका शुल्क 12500 रुपये प्रति वर्ष है. इसी तरह पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कोर्स का शुल्क प्रति वर्ष 9500 रुपये है. पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया कोर्स का शुल्क प्रति वर्ष 5000 रुपये है. पीजी डिप्लोमा इन अॉडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन कोर्स की फीस प्रति वर्ष 12 हजार रुपये, पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन कोर्स के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित है. इन सभी कोर्स में स्नातक विषय में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही नामांकन ले सकते हैं. पीजी डिप्लोमा कोर्स न्यूनतम एक वर्ष अौर अधिकतम तीन वर्ष का होगा.