रांची : इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(आई एच एम) राँची में सत्र 2021-22 के लिए फ्रेशर्स डे का शानदार आयोजन किया गया. इस दौरान पुराने छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम और कई तरह के शानदार परफॉर्मेंस से नये छात्रों का स्वागत किया. नये छात्रों के लिए भी कई तरह की प्रतियोगिता, डांस कंपटीशन, रैंप वॉक सहित कई तरह के आयोजन किये गये.
इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर मिस झारखंड सिमरन और प्रभात खबर के डिजिटल हेड प्रकाश कुमार शामिल हुए, सिमरन साल 2019 के लिए मिस झारखंड बनी थी. इस प्रोग्राम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ऐर वहां उपस्थित अतिथि गणों के द्वारा दीप और मंगल आरती से की गयी.
इसके बाद कार्यक्रम की औपचारिक तौर पर शुरुआत की गयी. एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस ने यहां मौजूद छात्र और अतिथियों का दिल जीत लिया. डांस और रैंप वॉक के साथ- साथ कविता और शायरी में भी छात्रों ने एक से बढ़कर एक लाइनें स्टेज से सुनायी. जिसमें कुछ इश्क किया कुछ काम किया जैसी शानदार लाइनें भी शामिल थीं.
इस समारोह में एक अलग तरह के डांस फॉर्म ने लोगों का दिल जीत लिया जिसमें जिसने लोगों को खूब हंसाया. यहां देश के कई राज्यों से छात्र आये हैं. कोई वाराणसी से है तो कोई महाराष्ट्र से कोई उत्तर प्रदेश के झांसी से है. अलग- अलग राज्यों से आये छात्रों ने एक मंच पर अपनी प्रतिभा की रौशनी बिखेर दी.
मुख्य अतिथि प्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया और छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, छात्रों को अपने सपने को साकार करने के लिए निरंतर मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए.
फ्रेशेर्स डे के दौरान संस्थान के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान छात्रों के कम्युनिकेशन, प्रजेंस ऑफ़ माइंड, लुक्स एंड पर्सनालिटी और रैंप वाक के आधार पर आदित्य विक्रम बजाज मिस्टर फ्रेशर्स और कुमारी अदिति को मिस फ्रेशर चुना गया.
आदित्य विक्रम बजाज ने मिस्टर फ्रेशर्स बनने के बाद कहा, इस तरह का कार्यक्रम हमें अपने शिक्षकों के साथ नये छात्रों के साथ सहज रूप से पेश आने में मदद करता है. हम शिक्षकों के साथ वह रिश्ता कायम कर पाते हैं जिसमें हम अपनी परेशानियां उनके साथ आसानी से साझा कर सकते हैं. यहां शिक्षक हमारे माता पिता की तरह हैं.
कुमारी अदिति मिस फ्रेशर ने कहा, लंबे समय बाद मैंने इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अच्छा लग रहा है कि मैं यह जीत पायी. मैं एक शानदार संस्थान का हिस्सा बन गयी हूं मुझे यह अहसास हुआ है, यहां के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार हमें अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं, वो हमारे साथ इस तरह होते हैं जैसे कोई मित्र है, आप आसानी से अपनी परेशानियां उनसे शेयर कर सकते हैं.
संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए, शानदार परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों को प्रेरणादायक पुस्तकें उपहार के रूप में दी. उन्होंने पुस्तक देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं आप इन किताबों को पढ़ेंगे और इनके जीवन से सीखेंगे कि हर परेशानियों से कैसे लड़कर आगे बढ़ना है. नेल्सन मंडेला, स्टीफन हॉकिंग सहित कई प्रेरणायादक किताबें पाकर छात्र खुश थे.
अंत में संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने मिस्टर और मिस फ्रेशेर्स को बधाई देते हुए शानदार कार्यक्रम के लिए सभी छात्रों के मेहनत को सराहा. धन्यवाद ज्ञापन हेड ऑफ डेपर्टमेंट मिस्टर अलोक अग्रवाल ने किया.