Jharkhand news: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (Institute of Hotel Management- IHM) रांची के छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट हुआ है. पहला प्लेसमेंट ड्राइव के तहत छात्रों को रिलायंस से लाखों का पैकेज मिला है. 13 छात्रों को 3.25 लाख रुपये का पैकेज दिया गया है. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी.
झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा संचालित राज्य का एकमात्र होटल मैनेजमेंट संस्थान में बीएससी इन एच एंड एचए कोर्स के पहले बैच की शुरुआत नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट के नियमानुसार वर्ष 2019 से शुरू हुई. संस्थान का यह पहला प्लेसमेंट ड्राइव था जो रिलायंस ग्रुप द्वारा बीएससी इन एच एंड एचए पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की गई.
इस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों का डिपार्टमेंट मैनेजर पद पर चयन कर तीन महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी और इसके बाद असिस्टेंट मैनेजर के पद पर रखा जायेगा. प्लेसमेंट ड्राइव में रिलायंस ग्रुप के एचआर मैनेजर नीरज केडिया एवं सीनियर मैनेजर कन्हैया आनंद द्वारा छात्रों का व्यक्तिगत साक्षात्कार किया गया, जिसमें संस्थान के कुल 25 छात्र सम्मलित हुए, जिसमें 13 छात्रों का वार्षिक 3.25 लाख रुपये के पैकेज के साथ चयन किया गया.
Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में प्लस टू स्कूलों के लिए करीब 1400 टीचर्स के लिए जल्द निकलेगी वैकेंसीप्लेसमेंट ड्राइव के तहत चयनित छात्रों में अभिषेक कुमार रवि, अभिषेक कुमार सिंह, अंकित राज, दलाल विपुल मोरेश्वर, हिमांशु तिवारी, कनु प्रिया, मोहित कुमार सिंह, नवीन निश्छल तिग्गा, रोशन कुमार सिंह, शिवम कुमार, सुव्रप्रिया निओगी, विशाल कुमार और यश वर्मा हैं.
संस्थान के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन मौका होता है. इसमें सभी छात्रों को शामिल होना चाहिए. इस दौरान सभी चयनित छात्रों को नियुक्ति प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकार करने का सुझाव दिया.
Posted By: Samir Ranjan.