17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल के कमरे से झूलता मिला IIM रांची के छात्र का शव, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, जांच के लिए SIT गठित

शिवम पांडेय पिछले ही माह अन्य छात्रों के साथ हॉस्टल में शिफ्ट हुआ था. मंगलवार को जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. देर शाम पिता अखिलेश्वर पांडेय अपने इकलौते पुत्र के शव लेकर बनारस चले गये

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) के हॉस्टल में सोमवार की रात विद्यार्थी शिवम पांडेय (22 वर्ष) का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटकता मिला. उसके दोनों हाथ आगे रस्सी से बंधे हुए थे. छठे सेमेस्टर में अध्ययनरत शिवम एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स का विद्यार्थी था. उसका शव पांचवें तल्ले पर स्थित कमरा नंबर 506 से मिला.

वह पिछले ही माह अन्य छात्रों के साथ हॉस्टल में शिफ्ट हुआ था. मंगलवार को जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. देर शाम पिता अखिलेश्वर पांडेय अपने इकलौते पुत्र के शव लेकर बनारस चले गये. वहीं दूसरी ओर अखिलेश्वर पांडेय ने मंगलवार की शाम नगड़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि उनका पुत्र आत्महत्या नहीं कर सकता. वह हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था.

उन्होंने कहा कि वह मूलत: सासाराम के रहनेवाले हैं. वर्तमान में बनारस के लंका में रहते हैं. उन्होंने अपने पुत्र शिवम का नामांकन जुलाई 2021 में आइआइएम में कराया था. श्री पांडेय ने कहा कि सोमवार की रात 11:30 बजे उन्हें प्रबंधन की ओर से फोन कर बताया गया कि शिवम नहीं रहा. उन्होंने फोन करनेवाला से पूछा कि मौत कैसे हुई दुर्घटना, बीमारी या सुसाइड किया.

इसके बाद उन्हें आत्महत्या की बात बतायी गयी. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है. शिवम कभी सुसाइड नहीं कर सकता. सूचना मिलने के बाद वह रांची के लिए रात में ही रवाना हो गये थे. सुबह 10 बजे जब हास्टल पहुंचे, तो देखा कि पुत्र शिवम का शव बेड पर पड़ा है. दोनों हाथ रस्सी से बंधे थे और गले में रस्सी थी. बेटे का शव देखने के बाद उन्हें यही लगा कि हत्या कर शव को टांग दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी प्रवीण कुमार जांच करने हॉस्टल पहुंचे. कमरे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बेड पर एक कुर्सी पड़ी है. जबकि फंदे से लटकता छात्र का घुटना जमीन से सटा पाया गया. उसके दोनों हाथ आगे से रस्सी से बंधे हुए ऐ. छात्र के दोनों हाथ बंधे होने की वजह से हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

जांच के बाद छात्र के कमरे को आगे की जांच के लिए सील कर दिया है. जांच के बाद डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सोमवार की रात शिवम के आत्महत्या के संबंध में सूचना मिली थी. सोमवार की रात उसके कुछ दोस्त उसके कमरे में गये थे. काफी देर खटखटाने के बाद भी शिवम ने कमरा नहीं खोला. अनहोनी के आशंका होने पर कुछ दोस्तों ने रात करीब 11.22 बजे रोशनदान से देखा, तो उन्होंने शिवम को फंदे से लटका पाया. फिर उसके दो दोस्त गार्ड के पास गये और कहा कि शिवम के कमरे से कोई रिस्पांस नहीं आ रहा है. इसके बाद शीशा तोड़ कर लोग कमरे में घुसे. वहां का हाल देखने के बाद घटना की सूचना नगड़ी थाने को दी गयी.

डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. छात्र के हाथ रस्सी से बंधे होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसकी पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल के वार्डन विनीत कुमार, मैनेजमेंट से जुड़े लोग और कुछ छात्रों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की गयी है. उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि रविवार को डिनर के दौरान शिवम पांडेय ने अपने एक दोस्त से सिर्फ यही कहा कि उसे अच्छा नहीं लग रहा है.

इधर घटना की जानकारी मिलने पर समाचार संकलन के लिए जानेवाले पत्रकारों को अंदर जाने नहीं दिया गया. शिवम पांडेय की मौत की सूचना मिलने पर आइआइएम प्रबंधन की ओर से मंगलवार को होनेवाली सभी परीक्षाएं और क्लास स्थगित कर दी गयी थी.

बनारस में 26 को था गृह प्रवेश

रांची. शिवम के मामा एसएस पांडेय ने बताया कि 26 जनवरी को बनारस के लंका स्थित घर का गृह प्रवेश होनेवाला था. उसके पिता अखिलेश्वर पांडेय मंगोलिया में सिविल इंजीनियर हैं. शिवम उनका इकलौता संतान था.

शिवम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की
जा रही है : आइआइएम प्रबंधन

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची की मीडिया एंड एक्सटर्नल लायजनिंग कमेटी ने स्पष्ट किया है कि संस्थान में अध्ययनरत एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के छात्र शिवम कुमार पांडेय अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया. संस्थान के अधिकारियों ने घटना के बारे में पुलिस और छात्र के परिवार के सदस्यों को सूचित किया है. पुलिस सभी पहलुओं पर विचार करते हुए मामले की जांच कर रही है. शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

घटना की जांच के लिए डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. कमरे की एफएसएल से जांच करायी गयी है. छात्र का मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किया गया है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. जांच में आये तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें