Loading election data...

बूटी मोड़ व कांटाटोली पेट्रोल पंप के पास बने अवैध बस स्टैंड, रोज लग रहा जाम

बीच सड़क पर बसें खड़ी रहने से राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है. दोनों जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 12:28 AM
an image

रांची. कांटाटोली चौक स्थित घोष पेट्रोल पंप और बूटी मोड़ के पास बस संचालकों ने अपनी मर्जी से अवैध बस स्टैंड बना लिया है. इस कारण दोनों जगहों पर हमेशा जाम लगा रहता है. इससे राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. वहीं, दुकानदारों को भी परेशानी होती है. लेकिन, पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे निकास द्वार के सामने रांची-नामकुम मार्ग पर एक लाइन से सड़क पर बसें खड़ी रहती हैं. इनमें अधिकतर बसें टाटा, खूंटी, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, आरा, भोजपुर, पटना आदि जगहों पर जाने वाली होती हैं. इस कारण सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक रोड पूरी तरह जाम रहता है. वहीं, पेट्रोल पंप के थोड़ा पहले टाटीसिलवे व नामकुम जाने वाले ऑटो भी लगे रहते हैं. इस कारण कांटाटोली से नामकुम जाने वाले वाहन चालक हमेशा जाम में फंस जाते हैं. जबकि, कांटाटोली चौक पर चार-एक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इधर, बूटी मोड़ वर्तमान में मिनी बस स्टैंड बन गया है. बूटी मोड़ से लेकर गुमला पेट्रोल पंप के पहले तक प्रतिदिन सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक बसों की कतार लगी रहती है. वही, दीपाटोली कैंट के गेट से बूटी मोड़ के पहले तक भी सड़क किनारे बसों की कतार लगी रहती है. इस कारण यहां हमेशा जाम लगा रहता है. यहां से हर जगह की बस मिल जाती है. पैसे उठाने के चक्कर में काफी देर तक बूटी मोड़ में बसें खड़ी रहती हैं. वहीं, दिन में हजारीबाग की ओर से आने वाली बसों को खेलगांव, टाटीसिलवे व नामकुम होकर खादगढ़ा बस स्टैंड जाना पड़ता है. ऐसे में समय और डीजल बचाने के लिए कई बस संचालक बूटी मोड़ में ही बस खाली कर देते हैं और यहीं से पैसेंजर लेकर लौट जाते हैं. बूटी मोड़ में महिला सहित चार-एक के ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती है. लेकिन, पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है.

Exit mobile version