एचइसी में हो रहा अवैध निर्माण

एचइसी आवासीय परिसर में लोग इन दिनों क्वार्टरों में अवैध निर्माण करा रहे हैं. एचइसी के सुरक्षा प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा कई आवासों को चिह्नित किया गया है और नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 12:01 AM

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में लोग इन दिनों क्वार्टरों में अवैध निर्माण करा रहे हैं. एचइसी के सुरक्षा प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा कई आवासों को चिह्नित किया गया है और नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, धुर्वा थाना में शिकायत भी की गयी है. अवैध निर्माण डीटी 1015, डीटी 241, डीटी 2236, रावण मैदान, मियां मार्केट सहित अन्य जगहों पर किया जा रहा है. शिकायत करने के बावजूद थाना इस समय सहयोग नहीं कर रहा है. इस कारण अवैध निर्माण में तेजी आयी है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने पर अवैध निर्माण करनेवालों पर प्रबंधन कार्रवाई करेगा. मार्च के वेतन में एडवांस राशि की नहीं होगी कटौतीएचइसी कामगारों के मार्च माह के वेतन में एडवांस राशि पांच हजार रुपये की कटौती नहीं की जायेगी. उक्त जानकारी एचइसी की वित्त निदेशक अरुंधति पंडा ने गुरुवार को जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी को दी. श्री मुखर्जी ने वित्त निदेशक से आग्रह किया कि जब भी एडवांस राशि की कटौती हो, किस्तों में ही की जाये. इससे कामगारों को आर्थिक परेशानी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version