एचइसी के रामलीला मैदान में अवैध रूप से बनाया जा रहा कम्युनिटी हॉल

मनोनीत विधायक की अनुशंसा पर बन रहा कम्युनिटी हॉल. एचइसी प्रबंधन जानकारी के बाद भी नहीं कर रहा है कार्रवाई. इससे लोगों में रोष है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:20 AM

रांची. एचइसी के रामलीला मैदान में अवैध रूप से कम्युनिटी हॉल बनाया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. आसपास के लोगों ने बताया कि मनोनीत विधायक ग्लेन जोसेफ गाॅलस्टन कम्युनिटी हॉल बनवा रहे हैं. इस मैदान पर पिछले कई वर्षों से रामलीला का आयोजन होता आया है. वहीं सुबह-शाम बच्चे इस मैदान में खेलते हैं. कम्युनिटी हॉल बनने से बच्चों का खेलना बंद हो जायेगा. इसको लेकर एचइसी प्रबंधन से शिकायत की गयी है, लेकिन एचइसी के चीफ ऑफ टॉउनशिप की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. एचइसी द्वारा रामलीला मैदान में निर्माण को लेकर कोई एनओसी भी नहीं दिया गया है. इसके बावजूद निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कम्युनिटी हॉल के नाम पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. कहा कि पास ही में एक कम्युनिटी हॉल है, जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. वहीं मनोनीत विधायक ने दूरभाष पर बताया कि लोगों की मांग पर ही वहां कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version