profilePicture

झारखंड चुनाव की घोषणा से अबतक 198 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त, सीईओ ने दी जानकारी

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में चुनाव की घोषणा होने के बाद अब तक कुल 198.12 करोड़ रुपये के अवैध सामान और कैश जब्त हुए हैं.

By Kunal Kishore | November 19, 2024 10:08 AM
an image

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में चुनाव की घोषणा के बाद अब तक 198.12 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और कैश जब्त की गयी है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में अवैध खनिज और अवैध खनन में लगायी गयी मशीनों को भी जब्त किया गया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी.

टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल और दलों के विज्ञापनों पर रोक

के रवि कुमार ने कहा है कि दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार शाम पांच बजे से मतदान तक साइलेंट पीरियड घोषित है. इस दौरान एग्जिट पोल, टीवी चैनल पर प्रत्याशियों के प्रचार से जुड़े विज्ञापन आदि पर मनाही है. प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों से साइलेंट पीरियड में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सीईओ ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

रवि कुमार ने सोमवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि 20 नवंबर की शाम पांच बजे से पूर्व सभी प्रत्याशी मतगणना केंद्र के लिए काउंटिंग एजेंट का ब्योरा संबंधित आरओ को उपलब्ध करा दें. प्रत्याशी और राजनीतिक दल काउंटिंग एजेंट को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करा दें. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग एजेंट किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच आदि लेकर नहीं जा सकेंगे.

20 नवंबर के बाद नहीं लिए जाएंगे काउंटिंग एजेंटों के नाम

चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों से 20 नवंबर तक काउंटिंग एजेंटों के नाम मांगे हैं. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक बुधवार की शाम पांच बजे तक ही काउंटिंग एजेंटों के नाम लिये जायेंगे. 

Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत-कल्पना की सभा का लगा शतक, पीएम मोदी के 6 कार्यक्रम

Next Article

Exit mobile version