तमाड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सुप्रिया ढाबा व मामा होटल में छापामारी कर अवैध शराब बेचने के आरोप में दोनों होटल मालिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह को मुरपा स्थित सुप्रिया ढाबा में अवैध शराब की बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम गठित कर सुप्रिया ढाबा में छापेमारी की गयी. इस क्रम में डीप फ्रीजर में रखें किंगफिशर स्टीम बियर 650 एमएल का 20 बोतल बरामद किया गया. साथ ही होटल संचालक बसंत साहू को गिरफ्तार किया गया. वहीं दिउड़ी पेट्रोल पंप स्थित मामा होटल में छापेमारी कर डीप फ्रीजर से किंगफिशर प्रीमियम बियर 500 एमएल का आठ बोतल, मैकडोवेल ह्विस्की दो बोतल, ब्लेंडर प्राइड ह्विस्की 750 एमएल एक बोतल, गोल्फर शूट ह्विस्की 750 एमएल एक बोतल बरामद किया गया. पुलिस ने होटल संचालक आलोक कुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. मामले में तमाड़ थाना प्रभारी ने बताया उक्त दोनों होटलों में काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना मिल रही थी. छापामारी दल में डीएसपी रतिभान सिंह, थाना प्रभारी अमित कुमार, शंभु पंडित, निमाई सोरेन, प्रवीण कुमार मोदी, अजय प्रताप व आरक्षी रामचंद्र उरांव, अनिल कुमार उरांव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है