झारखंड : ईडी ने एक साथ 30 लोगों को भेजा समन, 17 जनवरी से शुरू होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला

झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. ईडी ने 30 लोगों को एक साथ समन भेजा है. 17 जनवरी से ईडी पूछताछ शुरू करेगी. बताया जा रहा है कि 3 जनवरी की रेड में कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं.

By Jaya Bharti | January 14, 2024 3:27 PM

रांची, राजलक्ष्मी : झारखंड में अवैध खनन केस में ईडी की जांच जारी है. इस मामले में अब ईडी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया दिया है. जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने एक साथ 30 लोगों को समन किया है. 17 जनवरी से यह पूछताछ शुरू होगी. मालूम हो कि तीन जनवरी को रांची, साहिबगंज और अन्य जगहों पर ईडी ने छापा मारा था. इस छापेमारी में साहिबगंज में कन्हैया खोदानीया नाम के शख्स के ठिकानों से कई दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे. साथ ही 30 बैंक खाते मिले थे. इससे ईडी को शक है कि अवैध खनन के पैसे को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया जाता था. अब ईडी इसका जवाब खुद बैंक खाता धारकों से पूछना चाहती है. इसलिए एक साथ 30 लोगों को समन कर दिया.

Next Article

Exit mobile version