28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अवैध खनन के खिलाफ आठ महीने में 1357 पर प्राथमिकी, 3657 वाहन जब्त

खान विभाग द्वारा बताया गया कि जब्त खनिजों में ज्यादा मात्रा में अवैध बालू और गिट्टी है. साथ ही कोयला क्षेत्र में अवेध कोयला भी पकड़े गये हैं.

रांची : झारखंड में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खान विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीख ने बताया कि पूर्व में अवैध खनन के खिलाफ औसतन प्रति वर्ष 300 प्राथमिकी दर्ज की जाती थी. लेकिन राज्य के इतिहास में पहली बार वर्ष 2022-23 में अवैध खनन के खिलाफ कुल 1621 प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में आठ महीने में 1357 पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लाख 39 हजार 144 टन खनिज व 3657 वाहन जब्त किये गये हैं. साथ ही 10.23 करोड़ रुपये का जुर्माना भी किया गया है.

बालू, गिट्टी से लेकर कोयला तक जब्त :

खान विभाग द्वारा बताया गया कि जब्त खनिजों में ज्यादा मात्रा में अवैध बालू और गिट्टी है. साथ ही कोयला क्षेत्र में अवेध कोयला भी पकड़े गये हैं. यह सब कार्रवाई जिले में खनन टास्क फोर्स के साथ मुख्यालय द्वारा भेजी गयी टीम के माध्यम से भी हुई है.

Also Read: झारखंड: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पत्थर व्यवसायी कन्हाई खुडानिया के घर ईडी का छापा, डीसी से पूछताछ
माइंस सर्विलांस सिस्टम हो रहा लागू :

अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा माइंस सर्विलांस सिस्टम फॉर माइनर मिनरल लागू किया जा रहा है, जो सेटेलाइट आधारित है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोड्डा और पाकुड़ में एमएसएस और जेएसएसी के सहयोग से लागू किया जा रहा है. खनिज ढुलाई वाले वाहनों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाने की बात खान सचिव ने कही है. उन्होंने कहा कि इससे खनिजों के खनन से लेकर परिवहन, मार्ग व गंतव्य स्थल तक का ऑनलाइन रिकार्ड लेकर अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

किस वर्ष कितने एफआइआर और वाहन जब्त

वर्ष-एफआइआर-जब्त वाहन

2018-19-664-3322

2019-20-786-3003

2020-21-308-888

2021-22-309-1082

2022-23-1621-5847

2023-24(नवंबर तक)-1357-3657

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें