साहिबगंज में अवैध खनन से जुटाये गये 100 करोड़ से अधिक रुपये, कई नौकरशाहों और राजनेताओं के भी हैं पैसे- ED
इडी ने छापेमारी के दौरान साहिबगंज के इलाके में अवैध खनन के सहारे 100 करोड़ रुपये से अधिक जुटाये जाने का खुलासा किया है. सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य के ठिकानों से जब्त 19.76 करोड़ रुपये भी अवैध खनन से ही जुटाये गये.
साहेबगंज : साहेबगंज में अवैध खनन से 100 करोड़ रुपये ज्यादा जुटाये गये हैं. जिसमें कई नौकरशाहों और राजनेताओं के पैसे भी शामिल हैं. ये बातें ईडी ने शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज में कही है. इसमें इस बात का भी उल्लेख है कि सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य के ठिकानों से जब्त 19.76 करोड़ रुपये भी अवैध खनन से ही जुटाये गये हैं. बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल, पंकज मिश्रा और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी किया है
कुल ” 36.38 करोड़ नकद जब्त :
इडी की प्रेस रिलीज में कहा गया कि दोनों मामलों में हुई छापेमारी के दौरान कुल 36.38 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं. आठ जुलाई को पंकज मिश्रा व अन्य के 19 ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे. पंकज मिश्रा, दाहू यादव व इसके सहयोगियों के 37 बैंक खाते पकड़े गये थे. इन खातों में 11.88 करोड़ रुपये जमा थे.
साहिबगंज व वन क्षेत्र में अवैध खनन से करोड़ों जुटाये
इडी ने छापेमारी में मिले दस्तावेज, पूछताछ के अलावा लोगों के बयान के आधार पर साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाकों के साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन के सहारे 100 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का मामला उजागर किया है. इस बिंदु पर अभी विस्तृत जांच जारी है.
मनरेगा घोटाला : दायर हो चुका है आरोप पत्र
इडी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पंकज मिश्रा व उसके सहयोगियों से पहले इडी ने मनरेगा घोटाले के सिलसिले में पूजा सिंघल व संबंधित लोगों के 36 ठिकानों पर छापामारी की थी. इस मामले में पूजा सिंघल व सुमन कुमार फिलहाल जेल में हैं. मनरेगा घोटाले के मामले में इडी द्वारा आरोप पत्र दायर किया जा चुका है.
खनिजों के वैध-अवैध व्यापार के अलावा पंकज की गतिविधियों से जुड़े सवाल पूछे
टेंडर विवाद मामले में झामुमो नेता पंकज मिश्रा पूछताछ के लिए शुक्रवार को इडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. उन्होंने खुद के बीमार होने की सूचना इडी को दी है. इडी ने शुक्रवार को राजीव रंजन उर्फ मामा, दाहू यादव और बच्चू यादव से पूछताछ की. इडी ने खनिजों के वैध-अवैध व्यापार के अलावा पंकज मिश्रा की गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे. इडी ने दाहू यादव से फेरी सेवा से संबंधित सवाल पूछे. इडी ने यह जानना चाहा कि फेरी सेवा उसे कैसे और कब मिली.
इसके लिए निर्धारित घाट कौन-कौन से हैं. वह किस घाट से फेरी चलवाता है. इडी ने उससे फेरी सेवा में हुई दुर्घटना के सिलसिले में भी पूछताछ की. साथ ही पंकज मिश्रा की व्यापारिक और राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे. अधिकारियों ने बच्चू यादव और राजीव रंजन से उनके पारिवारिक सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी. पारिवारिक और वर्तमान संपत्ति से संबंधित ब्योरा मांगा और इससे संबंधित सवाल पूछे गये.