एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू का कारोबारी जारी
डीएमओ ने पकड़ा
रांची. एनजीटी द्वारा 10 जून से 15 अक्तूबर तक किसी भी नदी से बालू निकासी पर रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद अलग-अलग इलाकों मं लगातार अवैध बालू निकासी की खबरें आती रहती है. इसे लेकर रांची के डीएमओ मो अबु हुसैन ने रातू थाना क्षेत्र के तिलता चौक में गश्ती की. इस दौरान दो ट्रैक्टर अवैध बालू लदे हुए जा रहे थे, जिसे डीएमओ ने पकड़ा. दोनों ट्रैक्टर में कुल 200 सीएफटी बालू थे. ट्रैक्टर संचालक से जब चालान की मांग की गयी, तो उनके पास किसी प्रकार का वैध चालान नहीं था. इसके बाद डीएमओ दोनों ट्रैक्टर व बालू को जब्त कर रातू थाना ले गये. रातू थाना में उनके खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया. दोनों ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बुंडू में 1.50 लाख सीएफटी बालू का अवैध भंडारण जब्त : बुंडू के बुढ़ाडीह में एक लाख 50 हजार सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया है. इसे बुंडू सीओ ने पकड़ा था और रांची डीएमओ को सूचित कर दिया. रांची डीएमओ ने बालू को सुरक्षित रखने की जवाबदेही स्थानीय निवासी संजय कुमार महतो को दी है. बुढ़मू में दो लाख सीएफटी बालू जब्त : इधर, बुढ़मू में सीओ सच्चिदानंद वर्मा और थाना प्रभारी रामजी कुमार ने शनिवार को छापर में काली मंदिर के पास अवैध रूप से भंडार कर रखा गया दो लाख सीएफटी बालू जब्त किया. उन्होंने बालू को जब्त कर बुढ़मू पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पांच ट्रैक्टर भी जब्त किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है