झारखंड के देवघर में अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ छापेमारी करने गये DMO की पिटाई, कुचलने का प्रयास
सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे डीएमओ ने पाया कि रोहिणी-पतारडीह पथ पर लालपुर गांव के समीप तीन ट्रैक्टरों से अवैध रूप से बालू लाया जा रहा है.
जसीडीह के लालपुर गांव के समीप शुक्रवार को छापामारी करने गये जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) राजेश कुमार के साथ बालू माफियाओं ने गाली-गलौज व मारपीट की. साथ ही ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. इस दौरान डीएमओ ने एक आरोपी फूलचंद राय को पकड़ लिया और घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानेदार एसआइ जिशान अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में डीएमओ ने जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे डीएमओ ने पाया कि रोहिणी-पतारडीह पथ पर लालपुर गांव के समीप तीन ट्रैक्टरों से अवैध रूप से बालू लाया जा रहा है. उन्होंने अपने वाहन को सड़क पर लगा कर उन्हें रोका.
इसी क्रम में चार-पांच बाइक से फूलचंद राय, मिथिलेश राय, उदय राय, विक्रम, मुन्ना यादव, बुलक यादव व अन्य पहुंचे और ट्रैक्टर छोड़ने काे कहा. डीएमओ ने जब उनकी बात नहीं मानी, तो आरोपियों ने उन्हें पीटा. चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. रोकने का प्रयास करने पर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. घटना की रिकॉर्डिंग करने पर आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश भी की.