Ranchi news : विकास भवन परिसर में अवैध तरीके से चल रहीं पान व गुटखा की दुकानें

आधा दर्जन से अधिक दुकानें हो रहीं संचालित. इन दुकानों पर हर दिन लोगों का जमावड़ा लगता है. लेकिन, किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:58 PM
an image

रांची. कचहरी स्थित विकास भवन परिसर में नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध तरीके से आधा दर्जन दुकानों का संचालन किया जा रहा है. इस भवन की दीवार से सटा कर व परिसर में कंबल से लेकर चाय, पान, सिगरेट, गुटखा की दुकानें खुली हैं. इन दुकानों पर हर दिन लोगों का जमावड़ा लगता है. लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है. ज्ञात हो कि यहां डीडीसी से लेकर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के कार्यालय हैं. इस भवन के प्रवेश द्वार के पास चाय की दुकान है. यहां जूस भी बेचा जाता है. वहीं, अंदर प्रवेश करने पर एकदम किनारे में चाय की दुकान खोली गयी है. यहां गुटखा से लेकर सिगरेट, तंबाकू आदि मिलते हैं. इसी से सटाकर मुख्य सड़क पर सुविधा केंद्र है, जहां राशन सहित घर की जरूरतों के सामान मिलते हैं. इसी राशन दुकान के एक हिस्से में कंबल व तिरपाल बेचे जाते हैं. वहीं, कैंपस परिसर में एक कैंटीन चलती है. इसका संचालन महिला समूह द्वारा किया जाता है. हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे आवंटित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version