इमा कप सिकोकाइ रांची जिला कराटे चैंपियनशिप
मुख्य अतिथि पूर्व उप महापौर अजयनाथ शाहदेव और इमा के तकनीकी निदेशक सुनील किस्पोट्टा व योग आचार्य आदित्य कुमार ने इस चैंपियनशिप का उदघाटन किया.
रांची. सिकोकाइ कराटे इंटरनेशनल एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं इमा कप सिकोकाइ रांची जिला कराटे चैंपियनशिप का आगाज शनिवार को किया गया. इस चैंपियनशिप की मेजबानी बिशप स्कूल बहु बाजार के द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उप महापौर अजयनाथ शाहदेव और इमा के तकनीकी निदेशक सुनील किस्पोट्टा व योग आचार्य आदित्य कुमार ने इस चैंपियनशिप का उदघाटन किया. चैंपियनशिप के पहले दिन इमा कराटे स्टूडियो के खिलाड़ी आठ स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक जीत कर आगे रहे. वहीं पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के काता स्पर्धा में प्रेस क्लब कराटे सेंटर के देवांश मुंडा ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के काता स्पर्धा में इमा कराटे स्टूडियो की रीत्सिका अन्वी ने स्वर्ण पदक जीता.