आज और कल झारखंड में होगी भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने का दिखेगा असर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी है. यह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाववाला क्षेत्र बनने और पश्चिम बंगाल व ओडिशा के बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 10:09 AM

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने सात और आठ जुलाई को झारखंड के कई इलाकों (खास कर दक्षिणी व मध्य भाग) में मध्यम से भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर है. लेकिन, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाववाला क्षेत्र बनने व पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से झारखंड में 12 जुलाई तक आकाश में बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

वज्रपात की आशंका पर मौसम विभाग की अपील

बता दें, कि राजधानी रांची और आसपास के जिलों में कल रात से ही रुक रुककर मध्यम से भारी बारिश हो रही है. विभाग के मुातबिक 8 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने किसानों को बारिश के समय खेत में नहीं जाने और लोगों को पेड़ और बिजली के खंभों के पास नहीं रहने की चेतावनी दी है.

इस साल, अब तक कितनी बारिश

इस साल अब तक झारखंड में 148.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश का रिकॉर्ड 246.2 मिमी है. यानी अब तक 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है. कुल 24 जिलों में पांच जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश हुई है. वहीं, एक जिला में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा 13 जिलों में सामान्य से कम व पांच जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक चाकुलिया में 42.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि रांची में 15 मिमी बारिश हुई है.

Also Read: Jharkhand Weather: 7-8 जुलाई को झारखंड के इन हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, ऐसे करें वज्रपात से बचाव

Next Article

Exit mobile version