11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IMD Alert: मौसम ने ली करवट, कई जिलों में शुरू हुई बारिश, वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी

IMD Alert: झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में वर्षा हो रही है. वर्षा शुरू होते ही मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है. रांची में बारिश शुरू होने से पहले ही ठंडी हवाएं चलने लगीं थीं. इस बीच, मौसम विभाग ने वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

IMD Alert: झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में वर्षा हो रही है. वर्षा शुरू होते ही मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है. रांची में बारिश शुरू होने से पहले ही ठंडी हवाएं चलने लगीं थीं. इस बीच, मौसम विभाग ने वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार (3 मार्च 2024) को बताया कि अगले एक से तीन घंटे के भीतर गुमला, लातेहार, रांची और लोहरदगा में बारिश होगी.

IMD के मौसम केंद्र ने जारी की तात्कालिक मौसम चेतावनी

मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मेघ गरजेंगे. वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. खासकर किसान अपने खेतों में जाने से बचें. आम लोगों को मौसम विभाग की सलाह है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान में शरण लें. सावधान और सतर्क रहें.

खेतों में जाने से बचें किसान, पेड़ और बिजली के खंभों से रहें दूर

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के दौरान किसानों को खेत में जाने से बचना चाहिए. अगर आप खेत में चले गए हैं और मौसम बिगड़ गया है. बारिश शुरू हो गई है, तो सुरक्षित स्थान की ओर से चले जाएं. किसी पेड़ के नीचे बिल्कुल न जाएं. न ही बाहर निकले लोग किसी बिजली के पोल के आसपास खड़े हों.

बारिश के बाद हो रहा ठंड का एहसास

मौसम केंद्र रांची ने सुबह से दो वेदर वार्निंग जारी की. पहली चेतावनी में गुमला और लातेहार जिले में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी गई, तो दूसरी चेतावनी में रांची और लोहरदगा जिले में वर्षा की संभावना व्यक्त की गई. सुबह 10 बजे रांची में बारिश के बाद से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. रांची, गुमला, लोहरदगा और लातेहार जिले में भी बारिश शुरू हो चुकी है.

Also Read : Weather Forecast: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज के साथ बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट

Also Read : Jharkhand Weather Forecast: तीन से पांच मार्च तक झारखंड में गरज के साथ बारिश, छह मार्च से मौसम साफ

Also Read : Jharkhand Weather Forecast: आंधी-तूफान के साथ बारिश व वज्रपात, दो की मौत, दो घायल, कब तक होगी बारिश?

Also Read : झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

Also Read : झारखंड के इन 4 जिलों में होगी बारिश, 4 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें