Jharkhand Weather: एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है. झारखंड पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवात के कारण राज्य के कई जिलों में 25 और 26 जून अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं मानसून पलामू प्रमंडल के कई जिलों में पहुंच गया है. शनिवार तक इसके झारखंड से गुजर जाने की उम्मीद है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार रविवार और सोमवार को झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है.
इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग में रविवार, 25 जून को बारिश हो सकती है. 26 जून को दक्षिण और मध्य झारखंड के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है. 24 जून को कई जगहों पर गर्जन और वज्रपात की भी प्रबंल आशंका है. इसकी चेतावनी के साथ मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
लोगों से मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क और सुरक्षित रहे हैं. इस मौसम में पेड़ों के नीचे ना रहें, बिजली के खंभों से दूर रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. किसानों से खास अपील की गई है कि जब तक मौसम सामान्य ना हो खेतों में ना जाएं.
शुक्रवार को चंदवा में हुई 65 मिमी से अधिक बारिश
बता दें कि झारखंड में मानसून प्रवेश करने के बाद से ही राज्य के कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है. लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है. हर रोज कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश चंदवा में दर्ज की गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार, लातेहार के चंदवा में 65 मिमी से अधिक बारिश हुई. गढ़वा में 56, कुरगेड में 32, बरियातू में 32 मिमी बारिश हुई है. चाईबासा में 31, लातेहार में 25 मिमी के आसपास हुई है.
Also Read: Jharkhand Weather Updates: झारखंड में मानसून सक्रिय, वज्रपात से 16 लोगों की मौत