Jharkhand Weather: झारखंड के इन हिस्सों में दो दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग बताया है कि 28 जुलाई से झारखंड में मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. जिसके बाद राज्यभर में बारिश की संभावना जताई गई है. 29 और 30 जुलाई को राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

By Jaya Bharti | July 26, 2023 3:34 PM

Jharkhand Weather: पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. राज्य में मानसून की गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक वर्षा 32.6mm पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.3 डिग्री गोड्डा में और सबसे न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रांची में दर्ज किया गया. इधर मौसम विभाग बताया है कि 28 जुलाई से झारखंड में मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. जिसके बाद राज्यभर में बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है.

29 और 30 जुलाई को इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र रांची के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, झारखंड के कुछ स्थानों पर 27 जुलाई तक गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, 28 जुलाई को राज्य के कई स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. जबकि 29 जुलाई से 1 अगस्त तक करीब पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है. 29 जुलाई को राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 30 जुलाई को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है. हालांकि, राजधानी रांची समेत कई जिलों में 26 जुलाई से बारिश शुरू हो गई है. आज सुबह से ही इन जिलों में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है. यह स्थिति 1 अगस्त तर रहेगी.

  • 27 और 28 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना

  • 29 जुलाई से 1 अगस्त तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना

  • 29 जुलाई को राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना

  • 30 जुलाई को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना

30 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी

वज्रपात की आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस मौसम में वे सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. पेड़ों के नीचे ना रहें और बिजली के पोल से दूर रहें. विभाग ने किसानों से भी खास अपील की है कि खेतों में तब तर ना जाएं जबतक मौसम सामान्य नहीं हो जाता.

अभी क्या है मानसून की स्थिति

पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम पर अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों पर धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. औसत समुद्र तल पर मानसून टर्फ अब जैसलमेर, कोटा, रायसेन, मंडला, दुर्ग से होकर गुजर रही है, जो पश्चिम में अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से पश्चिम मध्य और उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तट से सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरती है और वहां से पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 105 किमी ऊपर तक फैली हुई है. मौसम केंद्र के मुताबिक, 28 जुलाई से झारखंड में मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भा जताई गई है.

झारखंड में अब तक सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश

बता दें कि झारखंड में मानसून आये करीब एक माह हो गया है. इसके बावजूद अब सामान्य से आधा के करीब ही बारिश हो पायी है. बारिश की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अब राज्य के कई जिलों में रोपा तक शुरू नहीं हो पाया है. अब तक राज्य में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य भर में साहिबगंज और सिमडेगा में ही थोड़ी अच्छी बारिश हुई है. हालांकि, वह भी सामान्य से कम ही है. उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में मानसून के दोबारा सक्रिय होने के बाद बारिश की कमी दूर हो जाएगी. मौसम विभाग ने 1 जून 2023 से 24 जुलाई 2023 तक हुई बारिश के आंकड़े जारी किये हैं. नीचे दिए चार्ट में आप देख सकते हैं कि अब तक झारखंड के किस जिले में कितनी बारिश हुई है-

Jharkhand weather: झारखंड के इन हिस्सों में दो दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 2
Also Read: PHOTOS: दुमका में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, जमकर नाचे बाराती, अच्छी बारिश की कामना की

Next Article

Exit mobile version