IMD Rain Alert|झारखंड में जारी ठिठुरन के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि राजधानी रांची समेत बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. साथ ही यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि अगले दो-तीन दिन में राज्य के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि होगी. इसके बाद अगले दो-तीन दिन तक तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 17 जनवरी के बाद 18 जनवरी को भी दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने 17 से 19 जनवरी तक झारखंड के एक दर्जन से अधिक जिलों में घना कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के प्रमुख ने बताया है कि उत्तर प्रदेश और बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन की वजह से झारखंड में रात के तापमान में वृद्धि होगी, जबकि सुबह के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. यानी रात में ठिठुरन से मुक्ति मिलेगी, जबकि सुबह में सर्दी का सितम लोगों को झेलना पड़ेगा. राजधानी रांची में 17 और 18 जनवरी को हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना मौसम वैज्ञानिक ने जताई है. अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है.
Also Read: झारखंड के इन इलाकों में कल से चलेगी शीतलहर, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम
अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. पूर्वी तथा उससे सटे मध्य झारखंड मे कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया. चाईबासा का उच्चतम तापमान झारखंड में सबसे अधिक रहा. यहां का उच्चतम तापमान 26.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जबकि गुमला का न्यूनतम तापमान राज्य में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया. गुमला का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. सूबे में कहीं भी वर्षा नहीं हुई.