Jharkhand Weather: दो दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही विभाग ने राज्य में अगले सात दिनों तक का मौसम का हाल भी बताया है.

By Jaya Bharti | June 26, 2023 2:14 PM
an image

Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. राज्य के लगभग सभी जिलो में बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के मध्य भाग में मानसून सक्रिय है. इस कारण राजधानी रांची और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 26 और 27 को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जून राज्य के लगभग सभी इलाकों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 28 जून को भी राज्य के कई स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 29 से 2 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं, अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापामान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेसि की बढ़ोतरी हो सकती है.

दो दिनों तक इन जिलो में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 27 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आज सिमडेगा, गुमला लोहरदगा और लातेहार जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 27 जून को धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिनों तक पूरे झारखंड में होगी वर्षा

Exit mobile version