झारखंड में मानसून आने के मिलने लगे संकेत, 2-3 दिनों में संताल के रास्ते करेगा प्रवेश, शुरू होगी झमाझम बारिश

झारखंड में भीषण गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. मौसम पूर्वनुमान के मुताबिक झारखंड में मानसून आने के संकेत मिलने लगे हैं. दो-तीन दिनों में झारखंड में संताल परगना के रास्ते मानसून आ सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 11:04 AM

Jharkhand Weather: झारखंड में भीषण गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है. राज्य के अलग-अलग जिलों से गर्मी से मौत की खबरें सामने आ रही है. राजधानी में रविवार को लू लगने से सदर थाना क्षेत्र के गितिलकोचा का रहने वाली 45 वर्षीय महिला मुन्नी देवी की मौत हो गयी. लगातार चौथे दिन रविवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार रहा. कई जगहों पर सुबह और शाम में हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन इससे राहत मिलने की जगह उमस बढ़ गयी. रविवार को राज्य के अन्य जिलों का भी अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेसि ऊपर ही रहा. गढ़वा, देवघर, डालटनगंज का तापमान 43 और 44 डिग्री सेसि के आसपास दर्ज किया गया. मौसम केंद्र ने 19 जून को राज्य के कई जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है.

आज लू चलने की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, कई में ऑरेंज अलर्ट और कई में येलो अलर्ट भी है. रेड अलर्ट में गर्मी इतनी प्रचंड होगी कि आपको लू से बचने के लिए बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा. ऑरेंज अलर्ट में रेड के मुकाबले लू थोड़ा कम प्रभावशाली है, लेकिन बचाव ना करें तो काफी खतरनाक है. वहीं, येलो अलर्ट में भी सावधान रहने की जरूरत है. देखें किस जिले में कौन सा अलर्ट-

  • रेड अलर्ट- पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम

  • ऑरेंज अलर्ट- गढ़वा, पलामू, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा और चतरा

  • येलो अलर्ट- बाकी जिले

दो से तीन दिन में झारखंड पहुंच जायेगा मानसून

झारखंड में मानसून आने के संकेत मिलने लगे हैं. दो-तीन दिनों में झारखंड में संताल परगना के रास्ते मानसून आ सकता है. इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि का गिरावट हो सकती है. जिसके बाद मौसम सुहाना होने की उम्मीद है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में हीट वेव का रेड अलर्ट, भीषण गर्मी की चपेट में लोग, जानें कब मिलेगी राहत

Next Article

Exit mobile version