होली में सौहार्द्र बिगाड़ने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें
शांति व सद्भावना से होली मनाये जाने को लेकर डीजीपी केएन चौबे की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में सर्व धर्म समिति रांची के सदस्यों व प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई.
रांची : शांति व सद्भावना से होली मनाये जाने को लेकर डीजीपी केएन चौबे की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में सर्व धर्म समिति रांची के सदस्यों व प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई.
इस दौरान डीजीपी ने शांति, सद्भावना व आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने के लिए पुलिस के स्तर पर की गयी तैयारियों का विस्तृत ब्योरा पेश किया. उन्होंने अाह्वान किया कि होली के दौरान आम नागरिक साम्प्रादायिक सौहार्द्र हर स्थिति में कायम रखें. पर्व को शांतिपूर्वक, सामाजिक समरसता एवं साम्प्रादायिक सौहार्द्र के साथ मनाने के लिए झारखंड पुलिस लगातार प्रयासरत है.
डीजीपी ने कहा कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों द्वारा राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने सभी समितियों से अनुरोध किया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी भी माध्यम से किसी तरह का साम्प्रदायिक दुष्प्रचार या आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर अविलम्ब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें.
बैठक में सभी समितियों के प्रतिनिधियों ने डीजीपी के नेतृत्व में झारखंड पुलिस की सराहना की. बैठक में डीजी पीआरके नायडू, एडीजी अजय कुमार सिंह, आइजी नवीन कुमार सिंह, साकेत कुमार सिंह, रांची रेंज डीआइजी अमोल वी होमकर, रांची एसएसपी अनीश गुप्ता, एआइजी टू डीजीपी डॉ शम्स तब्रेज के अलावा समितियों से रामधन वर्मन, सागर कुमार, प्रेम कुमार सिंह, दीपक सिंह यादव, जगदीश वर्मा, प्रदीप कुमार राय, शशिप्रकाश वर्मा, मो महीद, तौजीम आलम, नसीम गद्दी, मो फिरोज आलम, प्रो जावेद अहमद खान, मो फारूक हजरत कुतुबुद्दीन, मो इजहारूल हक, मो इस्लाम, नितिन सिरमौर सहित अन्य उपस्थित थे.